सागर/कलेक्टर श्री दीपक सिंह ने बुधवार की दोपहर में मकरोनिया स्थित पुलिस प्रशिक्षण केंद्र का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री सिंह ने प्रशिक्षण केंद्र पर उपलब्ध वीडियो कॉन्फ्रेंस हॉल, पुस्तकालय की व्यवस्थाएं देखी। साथ ही उन्होंने प्रशिक्षण शाला में 5 आम के पौधे लगाकर वृक्षारोपण की भी शुरुआत की।
निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक श्री अतुल सिंह एवं पुलिस प्रशिक्षण केंद्र के पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री इच्छित गढ़पाले आदि मौजूद थे।
