सुरेन्द्र जैन मो. 9893108794- मालथौन। मालथौन तहसील के बरोदिया कलां ग्राम में अतिवृष्टि से दो दर्जन किसानों की सोयाबीन और उड़द की फसल बहकर बर्बाद हो गई। तहसील कार्यालय पहुँचकर दो दर्जन से ज्यादा किसानों ने तहसीलदार को ज्ञापन सौपकर उचित कार्यवाही की मांग की हैं जिस पर तहसीलदार अनिल वर्मा ने जांच के हल्का पटवारी को जांच के आदेश दिये हैं।पटवारी हल्का 26 के ऊँचाई पर बने एक निजी तालाब भारी बारिश से फट गया जिसका पानी इन किसानों के खेतो में खड़ी फसल बहा ले गया जिससे इन किसानों की फसल बर्बाद हो गई जिससें किसानों भारी नुकसान हो गया हैं। किसान कृष्णकुमार दुबे ने बताया कि अतिवृष्टि होने के कारण खेतों के ऊपर बना तालाब फट गया जिसका सारा पानी बहकर खेत मे बोई सोयाबीन और उड़द की फसल तबाह हो गई ,खेत में गड्ढे हो गए। करीब 30 किसानों को फसल बर्बाद हो गई।इस संबद्ध में तहसीलदार मालथौन ने हल्का पटवारी को जांच के लिये निर्देशित किया हैं।ज्ञापन सौपने वालों में केशु दुबे ,अरुण कुमार , महेश तिवारी , मनीराम साहू , चंद्रेश चौबे , तुलशीराम अहिरवार , कृष्णकुमार दुबे ,जिब्राईल खान ,लक्षमण आदि मौजूद रहे।
About LiveIndia 24
Related Posts
-
नाबालिग लड़की को बुलाकर पिलाई शराब, फिर करने लगे छेड़खानी...
January 12, 2021 -
खुरई नगर पालिका परिषद् राष्ट्रीय और प्रदेश स्तर पर पुरष...
January 2, 2021 -
बहुत ही दुर्लभ और आकर्षक तितली...
October 25, 2020 -
दिन भर सोशल मीडिया पर क्यों छाये रहे प्रभात झा...
October 15, 2020