मालथौन। प्रदेश गृह एवं परिवहन मंत्री व क्षेत्रीय विधायक भूपेन्द्र सिंह ठाकुर को सरपंच सचिव संघ ने सोलह सूत्रीय मांगों के निराकरण के सबंध में ज्ञापन सौपा। जिस पर मंत्री सिंह ने आस्वस्त किया । ज्ञापन में मांगो का उल्लेख किया है कि जनपद पंचायत मालथौन के सरपंच सचिव संघ 14 अप्रैल से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर है जिसमे निम्न मांगे छटवां वेतनमान दिया जाये । अनुकप्पा नियुक्ति । अंशदायी पेशन लागू की जाये एवं सरपंच संघ की मांग पंचायती राज में ग्राम सभा के निर्णय मान्य किये जाये। काम पुराने सीएसआर से ही कराये जायें। मानदेय पांच हजार रूपये प्रति माह दिया जाये।पंचो का मानदेय सम्मान जनक दिया जाये। पीएम आवास का चयन ग्रामसभा को दिया जाये। बीपीएल में नाम जोड़ने का काम ग्राम सभा को दिया जाये । राशन पर्ची का अधिकार ग्राम सभा को दिया जाये। सरपंचो को पेशन योजना लागू की जाये उक्त मांगों से मंत्री सिंह को अवगत कराया।
ज्ञापन में सचिव संघ के अध्यक्ष रामवरण सिंह तोमर , सरपंच नीलकमल सिंह राजपूत ,सचिव प्रभात शुक्ला , सुरेन्द्र सिंह चौहान ,विजय सिंह ,खेतसिंह लोधी ,बहादुर सिंह राजपूत ,प्रह्लाद शर्मा , ओमप्रकाश गोस्वामी ,गजेंद्र सिंह , छोटेलाल अहिरबार सहित सरपंच सचिव मौजूद रहे।