मालथौन। सीएमएचओ सागर द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र मालथौन का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओ का जायजा लिया। एनआरसी में कम बच्चे मिलने पर नाराजगी जताई।सायं साढ़े चार बजे के करीब सीएमएचओ एम एस सागर सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्र अचानक आ धमके। उन्होंने फीवर क्लीनिक से मरीजों, सैमलिंग , व भर्ती मरीजों की जानकारी ली। डूयूटी पर स्टाफ की जानकारी ली। वार्ड में भर्ती मरीजों से सुविधाओं के बारे में पूछताछ की। एनआरसी में स्टाफ नदारद मिला और उसमें भर्ती पांच बच्चे मिले जबकि एनआरसी में दस बच्चे भर्ती होने चाहिये उन्होंने पूछा बच्चे कम क्यों है। एक्सरे कक्ष , ओपीडी सहित कार्यालयों निरीक्षण कर जायजा लिया। उन्होने मौके पर मौजूद प्रभारी विकास खण्ड चिकित्सा अधिकारी शेखर श्रीवास्तव को व्यवस्थायें संबधी दिशा निर्देश दिये।
