
सुरेंन्द्र कुमार जैन मालथौन। रविवार बीती रात्रि बांदरी थाना अंतर्गत रजवांस गडोली में गोली चलने से व्यक्ति की मौत हो जाने की बारदात सामने आई है। रविवार रात्रि में प्रेमपुरा निवासी सुरेश यादव को पुलिस चौकी रजवांस के गाडोली से गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। प्राप्त जानकारी की अनुसार थाना अंतर्गत सुरेश यादव निवासी प्रेम पूरा को गोली लगने से गभीर हालत में मौके से बीएमसी में भर्ती कराया गया था जहां इलाज के दौरान मौत हो गई हैं मामला संदेहास्पद बना हुआ हैं । यह मामला हादसा या हत्या यह तो पुलिस की पड़ताल व पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद खुलासा होगा।आखिर सुरेश को किन परिस्थिति में गोली लगी जिससे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
इनका कहना हैं कि इस सम्बद्घ में बांदरी थाना प्रभारी का कहना है कि यह अभी स्थिति क्लियर नहीं है। गोली कैसे चली है ,दोनों संभावनाओं से इनकार नहीं कर सकते है ,बाएं पैर में अंदर की तरफ गोली लगी है खुद से चली या किसी और ने चलाई। यह पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का बाद स्प्ष्ट हो जायेगा।“”मानस द्विवेदी”” थाना प्रभारी बांदरी