देवरीकलाँ भूपेन्द्र सिंह राजपूत। महाराजपुर थाना अंतर्गत ग्राम रसेना में रविवार सुबह ग्राम के युवको की छेड़छाड़ एवं धमकियों से परेशान युवती ने जहरीली दवा पी ली। जिसे गंभीर हालत में जिला चिकित्सालय रिफर किया गया था जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। पुलिस ने प्रकरण संज्ञान में लिया है। आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर ग्रामीण और परिजन सड़क पर उतरकर चक्काजाम और विरोध प्रदर्शन करेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रसेना ग्राम के निवासी गोविंद पटैल की 18 वर्षीय पुत्री हेमलता ने रविवार सुबह घर में ही जहरीली कीटनाशक दवा पी ली थी घटना के समय उसका पिता खेत गया था एवं माँ घरेलू कार्यो में व्यस्त थी। युवती द्वारा उल्टिया किये जाने के बाद परिजनों को उसके जहर सेवन की शंका हुई जिसके बाद उनके द्वारा 11 बजे डायल 100 पर सूचना दी गई एवं युवती को उपचार के लिए महाराजपुर थाना ले जाया गया था। जहां से डायल 100 सेवा द्वारा उसे देवरी सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र में भर्ती कराया गया था जहां उसके द्वारा परिजनों को ग्राम के 4 युवकों द्वारा उसे धमकाना घटना की वजह बताया गया था। युवती की हालत गंभीर होने के कारण देवरी चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार के बाद उसे जिला चिकित्सालय रिफर किया गया जहां उपचार के दौरान दोपहर 2.30 बजे लगभग उसकी मौत हो गई। मामले में पुलिस द्वारा प्रकरण संज्ञान में लेकर युवती के शव का 3 चिकित्सकों द्वारा पेनल पोस्टमार्टम कराकर प्रकरण संज्ञान में लिया गया। पुलिस को मृतिका के पिता द्वारा ग्राम के ही युवकों द्वारा छेड़छाड़ किये जाने एवं धमकी दिये जाने संबंधी बात कही गई है। घटना के बाद थाना पुलिस द्वारा ग्राम रसेना पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण कर उसे सील किया गया है पुलिस द्वारा घटनास्थल से कीटनाशक की खाली शीशी बरामद की गई है। पुलिस द्वारा मामले में मर्ग डायरी के आने एवं मृतिका के माता-पिता के बयानों के बाद ही कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है।