हत्या की घटना का 02 वर्ष बाद पर्दाफाष आरोपी गिरफ्तार

सागर। 17/18.06.2014 की दरम्यानी रात को मृतम मंजू उर्फ मनोज दुबे नि. अभाना का ट्रक क्र एमपी 20 एचबी 1512 में डाइबर था एवं आरोपी उसी ट्रक मे क्लीनर का काम करता था दोनो में दिनांक घटना को ट्रक मे सोने पर से विवाद हो गया उसी विवाद पर से आरोपी ने चालक को भील पाना से मारपीट कर हत्या कर दी। फरियादी धर्मेन्द्र सिह पिता नरेन्द्र सिह ठाकुर नि. कर्रापुर थाना बहेरिया की रिपोर्ट पर अप.क्र. 180/14 धारा 302 ता.हि. संदेही मनोहर पिता छोटेलाल विश्वकर्मा नि. पिपरिया चम्पत थाना दमोह देहात के विरूद्ध पंजीवद्ध कर विवेचना की गई। जो आरोपी दिनांक घटना से फरार हो गया। आरोपी की गिरफ्तारी के काफी प्रयास किये गये, किंतु आरोपी नहीं मिलने पर उक्त घटना की गंभीरता को देखते हुए श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सागर द्वारा 5 हजार का ईनाम घोषित किया गया। लगातार आरोपी की पतारसी मुखबिर की सूचना पर दिनांक 09.09.2016 को थाना दमोह देहात की मदद से आरोपी मनोहर पिता छोटेलाल विश्वकर्मा नि. चम्पत पिपरिया थाना दमोह देहात गिरफ्तार किया गया आरोपी से पूछताछ पर बताया की उसने व्यक्तिगत रजीश के कारण लोहे की टामी से हत्या कर फरार हो गया था जो फरार के दौरान जयपुर एवं अन्य जगह फरारी काटना बताया। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया। उक्त प्रकरण में श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय सचिन कुमार अतुलकर के निर्देशन में एवं श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय पंकज पाण्डेय के मार्गदर्शन में 2 वर्ष से फरार हत्या के ईनामी बदमाश को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की। जिनमें एसडीओपी रहली पंकज दीक्षित, उनि. एम. एल. मरावी, उनि. अजय अम्बे, प्र.आर. 42 अभिषेक पटैल, आर.360 काशीराम, आर.369 राममूर्ति, आर.1527 प्रदीप हरदेनिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *