सुरखी क्षेत्र में दो चोरी की वारदातों का खुलासा

सागर। 21/22.07.2016 की दरम्यानी रात को ग्राम महुआखेडा नाहर थाना सुरखी में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी साहब सिह पिता गौरेलाल घोषी के घर में घुसकर आरोपी घर से ताला तोड कर अलवारी/तिजोरी मे रखे सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी चोरी कर ले गए। इसी क्रम में दिनांक 10/11.08.16 की दरम्यानी रात को ग्राम मुहासा थाना सुरखी में अज्ञात आरोपियों द्वारा फरियादी उत्तम सिह पिता धीरज सिह ठाकुर के घर में घुसकर आरोपी द्वारा घर मे रखी पेटी का ताला तोड़ कर सोने-चांदी के जेवरात एवं नगदी, दोनों चोरियों में करीबन नगदी जेवरात कुल मशरूका करीबन 5 लाख रूपये चोरी कर ले गए थे। उक्त घटना के फरियादी साहब सिंह की रिपोर्ट पर थाना सुरखी में अप.क्र. 203/16 धारा 457,380 भा.दं.वि एवं फरियादी उत्तम सिह की रिपोर्ट पर अप.क्र. 229/16 धारा 457,380 भा.दं.वि के प्रकरण अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध पंजीबद्ध किये जाकर अनुसंधान में लिये गए।
उक्त घटनाओं में विवेचक एवं थाना सुरखी के स्टाफ द्वारा लगातार मेहनत कर घटनाओं की पतारसी के लिए मुखबिरों को सक्रीय किया गया, जिसके फलस्वरूप घटना में संलिप्त संदेही/आरोपियों के संबंध में जानकारी प्राप्त हुई। प्राप्त जिानकारी एवं तथ्यों से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। वरिष्ठ अधिकारियों से प्राप्त निर्देशों के परिपालन में प्राप्त जानकारी के आधार पर उक्त घटनाओं को अंजाम देनें वाले आरोपियों की धर पकड़ की गई एवं इन घटनाओं का खुलासा हुआ। संदेही नंदू से पूंछताछ पर ज्ञात हुआ की आरोपी नंदू आदिवासी, जो ग्राम के पास का रहनें वाला है, कि मुखबिरी कर आरोपियान अरविंद, हमीरसिंह निवासी विदिशा के साथ चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे। उक्त सूचना पर उक्त चोरियों में संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी की गई। शेष अन्य आरोपी हमीर सिंह व 2 अन्य आरोपियों की तलाश पतारसी जारी है।
पकड़े गए गिरोह के सदस्य
पकड़े गए गिरोह के सदस्यों में नन्दु आदिवासी पिता खिलान आदिवासी उम्र 30 साल नि मुहासा थाना सुरखी, रामदयाल पिता रामदास अहिरवार उम्र 55 साल नि. काकागंज थाना मोतीनगर, सुखरानी पति रामदयाल अहिरवार उम्र 50 साल नि. काकागंज थाना मोतीनगर अरविंद पिता हल्के भोई उम्र 25 साल नि. अटारी खैजरा जिला विदिशा।
आरोपियों से बरामदगी
दो चांदी की करधौनी, तीन सोने की चूड़ी, 6 जोड़ी चांदी की पायल, 2 चांदी की चूड़ी, 8 बिछड़ी, 3 चांदी के सिक्के, 1 सोनें की अंगूठी, एक नाक की लौंग, एक सोनें का लॉकेट 10 गुरिूयों का, एक हॉफ  करधौनी कुल मशरूका करीब 1 लाख 50 हजार रूपये का जप्त किया गया है।
पुलिस टीम द्वारा सराहनीय कार्य
उक्त गिरोह को पकडऩें में श्री सचिन कुमार अतुलकर, पुलिस अधीक्षक सागर, पंकज पाण्डेय, अति.पुलिस अधीक्षक सागर के निर्देषन में थाना सुरखी के स्टाफ  का सराहनीय योगदान रहा। जो निम्न अनुसार है एसडीओपी रहली पंकज दीक्षित, उनि. एमएल मरावी थाना सुरखी, उनि. अजय अम्बे, प्र.आर. 42 अभिषेक पटैल, आर. 360 काशीराम, आर.369 राममूर्ति, आर.1527 प्रदीप हरदेनिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *