विश्वप्रभु सागर महाराज का पिच्छिका परिवर्तन समारोह संपन्न

मालथौन। रविवार को मालथौन में आचार्य श्री विराग सागर महाराज के शिष्य क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु सागर  महाराज का बड़ा मंदिर में पिच्छिका परिवर्तन समारोह भव्यता पूर्वक सम्पन्न हुआ हैं। समारोह का शुभारंभ आचार्य श्री का चित्र अनावरण एवं दीपप्रज्वलन कर शुभारंभ किया,इसके पश्चात पाठशाला की बच्चियों द्वारा मंगलाचरण प्रस्तुत किया।नगर में क्षुल्लक श्री का मंगल बर्षायोग चातुर्मास का मंगल सानिध्य में साधना चल रही है आज दीपावली को चातुर्मास का निष्ठावपन किया गया। क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु महाराज को नवीन पिच्छी देने का सौभाग्य महिला मंडल को प्राप्त हुआ और पुरानी पिच्छी का लेना का सौभाग्य श्रीमती कल्पना अखलेश रोड़ा को प्राप्त हुआ। इन्होंने ,नियम संयम को धारण कर पिच्छिका को धारण किया।तद्पश्चात क्षुल्लक श्री ने धर्मसभा को संबोधित किया।चातुर्मास कलश स्थापना के समय मंगल कलशों की स्थापना की गई थी ,निष्ठावपन होने के बाद मंगल कलशों का वितरण किया गया, जिसमें शीलचन्द्र कठरया परिवार दूसरा कलश पदम् शीलचन्द्र चौधरी तीसरा कलश करोड़ी सुनील कुमार चौधरी को प्राप्त हुआ। समारोह में घसीटेलाल ,ताराचंद मोदी ,बारेलाल कठरया ,योगेश कठरया ,रमेश हिरंक्षिपा ,सुभाष चौधरी ,पदम चौधरी ,अनिल चौधरी ,सुरेन्द्र सेठ, संजय वरतरिया, राहुल रोड़ा ,श्रीमती मंजू सतभैया ,रजनीश हुक्क्या , राजेप्रभा ,मीना कठरया ,कमलेश बजाज ,प्रतिमा मिठ्या ,राजकुमारी वरतरिया ,जयंती रोडा ,कल्पना रोडा,अंजना मिठ्या कमलेश मिठ्या ,विनीता मोदी ,नीलिमा भायजी ,वन्दना चौधरी ,रानी चौधरीसंगाती चौधरी आदि मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *