महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल में वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन

वार्षिक खेल दिवस का भव्य आयोजन
महार रेजिमेंट पब्लिक स्कूल का वार्षिक खेल दिवस( डायना फेस्ट 2023) क्रीड़ांगन में मनाया गयाl इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में ब्रिगेडियर आई. एस.भल्ला ( महार रेजिमेंट सेंटर), विशिष्ट अतिथि कर्नल उमंग चौधरी (डिप्टी कमांडेंट), प्राचार्य श्री कपिल देव शुक्ला तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे। कर्नल उमंग चौधरी ने मशाल जलाकर तथा श्रीमती श्वेता चौधरी द्वारा गुब्बारे उड़ाकर वार्षिक खेल दिवस का विधिवत उद्घाटन किया गया। इसके उपरांत विद्यालय के चारों सदनों तथा बैंड ग्रुप द्वारा पूर्ण जोश एवं उत्साह के साथ परेड की गई। वार्षिक खेल दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र व छात्राओं के द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें स्वागत गीत ,अंब्रेला डांस ,योगा, फैन डांस, खेल के सितारे जमीन पर उतारे , मशाल डांस ने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।
खेल प्रतियोगिता में बालक व बालिकाओं की 100 मीटर दौड़ ,400 मीटर रिले दौड़, नन्हे मुन्ने बच्चों की गेंद दौड़ तथा बर्निंग टाइल्स में बच्चों ने अपना भरपूर उत्साह दिखाया। मुख्य अतिथि के भाषण के साथ वार्षिक खेल दिवस का समापन हुआ। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में विद्यालय के बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रम की जमकर सराहना की तथा खेल को बच्चों के शारीरिक विकास के लिए आवश्यक बताया। अंत में प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय स्थान पर रहने वाले प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *