सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण तत्परता से करें: अपर कलेक्टर

समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक सम्पन्न
सागर। जिन विभागों में सीएम हेल्पलाइन की शिकायतें लंबित हैं, उन विभागों के अधिकारी सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण शीघ्रता से करें। यह निर्देश आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित साप्ताहिक समय-सीमा पत्रों की समीक्षा बैठक के दौरान अपर कलेक्टर दिनेश श्रीवास्तव ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को दिये।
अपर कलेक्टर श्रीवास्तव ने कहा कि 14 सितम्बर को सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों की समीक्षा स्वयं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की जायेगी। इसलिए अधिकारी सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों का निराकरण करने में बिल्कुल लापरवाही न बरतें। उन्होंने कहा कि एल-4 स्तर की शिकायतों का निराकरण भोपाल स्तर पर वरिष्ठ अधिकारियों से समन्वय बनाकर करें। एल-2 एवं एल-3 स्तर की जिन शिकायतों का निराकरण कलेक्टर के माध्यम से किया जा सकता है, तो उनका निराकरण तत्काल करायें। उन्होंने कहा कि जिले में सीएम हेल्पलाइन की कुल 5 हजार शिकयतें लंबित है। पिछले सप्ताह यह आंकड़ा 6 हजार था। एक सप्ताह में एक हजार शिकायतें निराकृत करने के लिए उन्होंने अधिकारियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि जिले में एल-3 पर 490 एवं एल-4 पर 2641 शिकायतें लंबित हैं। अपर कलेक्टर श्रीवास्तव ने आगामी त्यौहारों पर कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। बैठक में सीईओ जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित अन्य जिला अधिकारी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *