कोचिंग संचालको के खिलाफ संगठनों ने सौंपा ज्ञापन

सागर। पिछले दिनों गुजरात के सूरत में कोचिंग की लापरवाही सें दिलदहालाने वाली घटना हुईं जिसमें 19 मासूमों की जान चली गई। जिसके खिलाफ आज शिवसेना एवं बुंदेलखंड युवा सरकार के पदाधिकरियों ने कलेक्टर के नाम पर नगर दंडाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिवसेना उप राज्य प्रमुख पप्पू तिवारी ने कहा कोचिंगों में बच्चों को शिक्षा के नाम पर लूट जा रहा है। अधिकांश कोचिंग ऐसे है जिनकी प्रतिमाह की आये इतनी जितनी एक कलेक्टर की वेतन नहीं है इसके बाद में ना को इनकी आयकर का पता है ना किसी प्रकार के टेक्स का जो ये लोग भरते है। बुंदेलखंड युवा सरकार के जिला अध्यक्ष दीपक सिंह लोधी ने कहा की कोचिंग संचालको के खिलाफ संगठन पहले भी कई बार आवाज उठाई परंतु प्रशासन ने ध्यान नहीं दिया लेकिन देर आये दुरस्त आये कोचिंग संचालकों पर प्रशासन की कार्यवाही सराहनीय है। कोचिंग में सिर्फ बच्चों के साथ खुली लूट हो रही है। हजारों रुपये लेने के बाद टायलेट, पीने के पानी, अग्नि यंत्र, गर्मी में कूलर एवं बैठने जैसी कोई व्यवस्था नहीं है युवा नेता विकास सिंह ने कहा की कोचिंग संचालक को बिकुल नहीं बक्शा जाना चहिये क्योंकि प्रशन कल के भविष्य बच्चों का है संगठन के लोग ने मांग की है शीघ्र इनके ऊपर आयकर की छापेमारी की जावे ज्ञापन देने वालों में रचित विश्वकर्मा, विर्जेँद्र पहलवान, चंचल वाल्मीकि, पंकज दुबे, अमित राजपूत अंकित यादव, शिवम गंधर्व, राजू विश्वकर्मा, इंदरपाल सेन, जगदीश लोधी सहित बड़ी संख्या में कार्यक्रम उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *