रिश्वत के लिये रजिस्ट्री नहीं दे रहा था पंजीयक, लोकायुक्त नें पकड़ा रंगे हाथों

बीना मेें शुक्रवार की दोपहर लोकायुकत ने की कार्यवाही
सागर। किसान ने अपने परिवार की कृषि भूमि की 3 रजिस्ट्रियां कराई थी। 2 रजिस्ट्रियां तो किसान को दे दी गई किंतु तीसरी रजिस्ट्री पंजीयन कार्यालय के प्रभारी अधिकारी ने अपने पास जमानत के तौर पर रख ली और रजिस्ट्री कराने के ऐवज में 3500 रूपये की मांग की। पैसा नहीं दिये जाने पर कई दिनों तक किसान को पंजीयन कार्यालय के चक्कर लगाने पड़े। थक-हार कर किसान नें रिश्वत की राशि मांगे जाने की शिकायत सागर लोकायुक्त कार्यालय में की। जिसके बाद बीना के प्रभारी पंजीयक को लोकायुक्त टीम नें रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार बीना तहसील के ग्राम अढख़ल खाता के एक किसान द्वारा पारिवारिक कृषि भूमि की 3 रजिस्ट्रियां कराई गई थी। रजिस्ट्री कराने के नाम पर सरकारी कारिंदों ने किसान से रिश्वत की राशि की मांग की। शिकायत पर लोकायुक्त की टीम ने जांच-पड़ताल करने के पश्चात तहसील परिसर बीना में पंजीयन कार्यालय मे शुक्रवार की दोपहर 3000 रूपये की रिश्वत लेते हुये प्रभारी उपपंजीयक प्रवीण जैन को रंगे हांथो धर-दबोचा। आवेदक ने लोकायुक्त कार्यालय सागर में पंजीयक द्वारा रिश्वत की मांग करने की शिकायत की थी। आवेदक से प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी उपपंजीयक ने रजिस्ट्री वापिस कराने के एवज में तीन हजार रुपए मांगे जाने की शिकायत की थी जिसे सही पाते हुए लोकयुक्त ने यह कार्यवाही की है।
इस संबंध में लोकायुक्त एसपी रामेश्वर यादव का कहना है कि बीना में एक टे्रप की कार्यवाही की गई हमारी टीम के द्वारा इसमें आवेदक एडव्होकेट शैलेन्द्र दुबे है इन्होनें अपने खेत की रजिस्ट्री कराई थी। आज से करीब पन्द्रह दिन पहले इनकी रजिस्ट्री ठीक थी। उस रजिस्ट्री कि ओरिजनल कापी इनको सोपने के ऐवज में प्रभारी उप पंजीयक प्रवीण कुमार जैन द्वारा रिश्वत मांगी जा रही थी। रिश्वत लेते हुये प्रवीण जैन को गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *