समाजवादी पार्टी के नेता व कार्यकर्ता पहुंचे सोंरई ग्राम

हेमराज लोधी बंडा। सोंरई फैक्ट्री को लेकर काफी दिनों से चल रही शिकायतों को लेकर समाजवादी पार्टी युवजन सभा के जिला अध्यक्ष राजेश आठिया आज फैक्ट्री का सच जानने के लिए सौरई ग्राम पहुंचे जहां पर लोगों से बातचीत की ग्रामीणों ने बताया कि फैक्ट्री के कारण हमारे गांव को काफी नुकसान हो रहा है । फैक्ट्री से निकलने वाला धुए से ग्रामीणों को सांस लेने में समस्या हो रही है फैक्ट्री में एकत्रित होने वाला पानी जमीन के द्वारा रिश्ते हुए जल स्रोतों मै मिल रहा है जिससे पानी का स्वाद वा अनेक प्रकार की बीमारियां फैल रही है कि फैक्ट्री होने के बावजूद रोजगार नहीं दिया जा रहा है गांव की महिला खिनिया बाई ने बताया कि हम लोग फैक्ट्री में मजदूरी करने गए तो हम लोगों के तस्ले तक छुड़ा लिए गए व बेरोजगार युवायो राघवेंद्र राजपूत ,रेवाराम बंसल, मनमोहन यादव ने बताया कि हम लोग फैक्ट्री में मजदूरी मांगने गए तो हम लोगों को वहां से भगा दिया गया और कहां का कि आप लोगों का यहां कोई काम नहीं है ना किसी को रोजगार मिलेगा और ग्रामीणों ने कहा कि इस फैक्ट्री की जांच होनी चाहिए और जब तक जांच नहीं होती है तब तक इस कंपनी को बंद कर देना चाहिए । समाजवादी पार्टी मध्य भारत एग्रो कंपनी को लेकर ग्रामीणों के साथ मिलकर धरना प्रदर्शन उग्र आंदोलन करेंगे ग्राम वासियो मै मुख्यतः राघवेंद्र राजपूत, रेवाराम बंसल ,मनमोहन यादव हजारी दाऊ महिलाओं में बत्तू बाई, खिनियां बाई ,काशीबाई आदि महिला उपस्थित रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *