पिस्टल के साथ आरोपी गिरफ्तार

सागर। पुलिस अधीक्षक सागर अमित सांघी द्वारा गुंड़ों बदमाशों के विरूद्ध तथा अवैध आबकारी शस्त्र,जुआ, सट्टा आदि के विरूद्ध अभियान धड़ पकड़ एवं महिलओं के ऊपर घटित अपराधों सबंधी अभियान लगातार चलाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह के निर्देश व एसडीओपी रग्घू प्रसाद के मार्गदर्शन में थाना नरयावली में प्राप्त मुखबिर की सूचना पर थाना प्रभारी उनि आनंद राज द्वारा टीम गठित की गई। जिसमें कार्यवाही कर दिनां 30-7-19 को टीम द्वारा आरोपी मनोज उर्फ वकील यादव उम्र 33 साल को मय देशी पिस्टल के साथ बंजरगबली मंदिर के पास तालाब किनारे गिरफ्तार किया गया। जिसे थाना लाकर थाना पर अपराध क्र 163/19 धारा 25(2) आम्र्स एक्ट का कायम किया गया। आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया गया।

गुम लड़की मिली

थाना अंतर्गत चौकी जरूआखेड़ा ग्राम जरूआखेड़ा में रहने वाली एक नाबालिक लड़की दिनांक 9-4-19 के 7 बजे अपने घर से बिना बताये कही चली गई थी जो परिजनों ने थाना आकर जानकारी दी। उक्त जानकारी पर थाना नरयावली में अपराध क्र 102/19 धारा 363 ताहि का पंजीबद्ध किया गया जो बालिका को आज दिनांक 1-7-19 को दस्तयाब किया गया एवं जिसके धारा 164 जाफौ के कथन माननीय न्यायालय द्वारा कराये गये। उक्त संपूर्ण कार्यवाही को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी गण पुलिस अधीक्षक महोदय सागर अमित सांघी, के कुशल नेतृत्व में तथा विक्रम सिंह कुशवाहा एवं एसडीओपी राहतगढ़ के मार्गदर्शन में गठित की गई टीम उनिरी आनंद राज, परि उनि मोहनी वर्मा, धमेन्द्र लोधी, प्र आर 899 चन्द्रभान पांड़े एवं आर धर्मेन्द्र यादव थाना नरयावली पुलिस द्वारा सफलता प्राप्त की जाकर सराहनीय कार्य किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *