अवध प्रभा विद्या पीठ में छात्र परिषद ने ली शपथ

सुरेन्द्र जैन मॉलथौन। शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में अवध प्रभा विद्यापीठ में सी बी एस ई के निर्देशानुसार गठित छात्र परिषद का शपथ ग्रहण समारोह एवं समस्त शिक्षकों का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। सर्वप्रथम ज़िला कांग्रेस उपाध्यक्ष गिरीश पटेरिया एवं प्राचार्या श्रीमती डाली खरे ने छात्र परिषद को शपथ दिलवाई। छात्र देवराज चौरसिया हेड ब्याय , अमृता गोस्वामी हेड गर्ल , कमिटमेंट हाउस से वसुधा बुंदेला केप्टन सिद्धांत पटेरिया वाइस केप्टन, सिद्धि पटेरिया एजुकेशन मिनिस्टर ,स्वेच्छा शर्मा कल्चरल मिनिस्टर ,स्नेहा राजपूत डिसिप्लेंन मिनिस्टर आदर्श राय स्पोर्ट मिनिस्टर की शपथ ली इसी तरह हॉर्मनी हाउस से नीकिता सिंह केप्टन महक जैन वाइस केप्टन,राधिका सिंह एजुकेशन मिनिस्टर ,नीतिराज सिंह कल्चरल मिनिस्टर पर्व जैन डिसिप्लेंन मिनिस्टर ,आस्था जैन स्पोर्ट मिनिस्टर कु चंचल उदेनिया डिप्टी मिनिस्टर की शपथ ली ।
पीस हाउस से राजनंदिनी केप्टन यश पाठक वाइस केप्टन प्रथमा दुबे कल्चरल मिनिस्टर पावनी रावत अतिशय जैन डिसिप्लेंन मिनिस्टर मोहित दाँगी स्पोर्ट मिनिस्टर डिप्टी स्पोर्ट मिनिस्टर वैष्णवी तिवारी ने शपथ ली ।
एवं मुस्कान बघेल केप्टन ,संस्कार राजपूत वाइस केप्टन हरीयोम साहू एजुकेशन मिनिस्टर रैना सेन कल्चरल मिनिस्टर स्नेहा राजपूत डिसिप्लेंन मिनिस्टर शिवम् लोधी स्पोर्ट मिनिस्टर अभिषेक चौबे डिप्टी स्पोर्ट मिनिस्टर के रूप में ट्रूथ हाउस की ओर से शपथ ली
स्काउट ऑफ़ ए पी वी पी के कप्तान के रूप में कु अद्रिका राजपूत , सिमी जैन ,अभिषेक साहू एवं प्रिन्स यादव ने शपथ ली ।

शपथ ग्रहण के उपरांत शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित किया गया जिसमें छात्रों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए । स्कूल मेनेजर श्रीमती योगिता पटेरिया ने अपने सभी स्टाफ़ का सम्मान किया । कार्यक्रम में श्रीमती योगिता पटेरिया , प्राचार्य श्रीमती डाली खरे , श्रीमती अनुभा मिश्रा , डा. कल्पना कोहली, उपेन्द्र कुशवाह , अशिविनी चौरसिया, गौरव मिश्रा सुश्री भारती जाटव , जया चौबे , नीति सिंह , राम शंकर सिंह , हिमानी जैन रक्षा राय , ऋचा जैन , दर्शना जैन , रागिनी , पूजा नामदेव , श्रीमती रेखा सविता , सोनाली श्रीवास्तव नेहा रूसिया अनामिका दीक्षित नंदिनी सेन शैलजा कुशवाह , मानसी चोरसिया , अनिल मिश्रा रामस्वरूप राय एवं खेल अधिकारी धर्मेंद्र सेनी उपस्थित रहे । कार्यक्रम का संचालन कु अद्रिका राजपूत सिद्धांत पटेरिया रानी बुंदेला एवं निशा यादव ने किया । कार्यक्रम की सूत्र धार कु भारती जाटव रहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *