बड़ा बिजनिसमैन बनने पिता-पुत्र ने ठेकेदार से ठगे 1 करोड़ 12 लाख

भोपाल के रहने वाले हैं आरोपी, ताहिर जाकी है चार्टर्ड एकाउटेंट का विद्यार्थी
पुलिस ने किया दोनों को गिरफ्तार

राजेन्द्र सिंह ठाकुर सागर। सागर जिले के नरयावली के एक ठेकेदार से भोपाल के सीए पुत्र और पिता द्वारा 1 करोड़ 12 लाख की ठगी करने का सनसनी खेज मामला सामने आया है। पिता-पुत्र ने ठेकेदार को पहले विश्वास में लिया। दोनों ने पहले 25 लाख के पाइप नरयावली के ठेकेदार को बेचे थे। यह ठगी ई-मेल और बैंक खातों के माध्यम से की है। पुलिस ने दोनों धोखेबाज पिता-पुत्र से 26 लाख 29 हजार की राशि के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इन पर न केवल भोपाल, इंदौर, दिल्ली के व्यापारियों का लाखों रूपए का कर्जा बाकी है बल्कि इनके खिलाफ भोपाल समेत कई शहरों की पुलिस के पास धोखाधड़ी की शिकायतें लंबित हैं।
सागर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विक्रम सिंह ने पत्रकारवार्ता में बताया कि भोपाल निवासी मुस्तफा जाकी और पुत्र ताहिर जाकी की करोड़पति बनने की चाहत उन्हें ठगी करने के मार्ग पर ले गई। इनपर भोपाल, सागर सहित अन्य स्थानों पर लेनदेन में धोखाधड़ी के मामले दर्ज है। विक्रमसिंह ने सागर में दर्ज ऐसे ही एक मामले का खुलासा हुआ है। सागर जिले के थाना नरयावली क्षेत्र के मूडरा ग्राम के निवासी सरकारी ठेकेदार लखन सिंह राजपूत से मुस्तफा जाकी व उसके पुत्र ताहिर ने मिलकर उनके ठेकेदारी कार्य हेतु लोहे के पाइप सप्लाई किये। जो मार्केट रेट से कम कीमत पर प्रथम बार 25 लाख रूपये की सप्लाई की। इस लेनदेन से मुस्तफा जाकी ने लखनसिंह राजपूत का विश्वास जीत लिया। यह जानते हुए कि वह बहुत बड़ा ठेकेदार है। इसके बाद लखनसिंह को दोवारा एक करोड़ 12 लाख रूपये के पाइप की आवश्यकता होने पर मुस्तफा को मार्केट रेट से कम कीमत पर सप्लाई का आर्डर दिया। उनको विश्वास में लेकर फर्जी तरीके से ई-मेल के जरिये एग्रीमेंट किया और नवम्बर 2018 से मार्च 2019 तक तीन किस्तों में कुल 01 करोड़ 12 लाख रूपया अपने खाते में जमा करवा लिए। ठेकेदार लखन सिंह को जिस कार्य को पाइप की आवश्यकता थी मुस्तफा और उसके बेटे से अनेक बार पाइप सप्लाई हेतु कहा तो पिता-पुत्र टालते रहे और पाईप सप्लाई का आश्वासन देते रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *