देवी देवता एवं नवरात्रि पर्व पर सोशल मीडिया पर लिखने पर थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन

कार्रवाई की मांग

रवि सोनी गढाकोटा। हिंदू देवी देवताओं एवं नवरात्रि विषय में कुछ लोगों द्वारा गलत सोशल मीडिया पर अपमान जनक टिप्पणियां लिखने से आहत बजरंग दल के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी कमलेंद्र कलचुरी को ज्ञापन सौंपा। नगर में मां दुर्गा नवरात्रि पर्व चल रहा है इसके चलते हैं किसी व्यक्ति द्वारा सोशल मीडिया पर अपमानजनक टिप्पणियां करने पर बजरंग दल की अध्यक्ष राजकुमार दुबे और उनके साथियों द्वारा थाने में लिखित शिकायत की है जिसमें हरीश पंथी पिता झल्लू पंथी निवासी गांधीवार्ड गढाकोटा का निवासी की शिकायत की है।
बजरंग दल से राजकुमार दुबे ने बताया कि हरीश पंथी पिछले कई दिनों से धर्म एवं हमारे देवी देवताओं के ऊपर आपत्तिजनक पोस्ट सोशल मीडिया पर लगातार डाल रहा है जिससे हमारी भावनाओं पर आघात पहुंच रहा है उक्त व्यक्ति को बार बार समझाने के बाद भी लगातार पोस्ट की जा रही है साथ ही बजरंग दल के पदाधिकारियों ने एक ओर मांग ओर करते ज्ञापन दिया जिसमें दशहरा चल समारोह में डीजे पर असलील गाना एवं शराब पर पूर्ण प्रतिबंध की थाना प्रभारी से मांग की है दशहरा पर्व पर चल समारोह में झांकियों के साथ डीजे पर असलील गाने बजाए जाते हैं जिससे हमारी माताओं बहनों एवं हमारी धर्म सांस्कृतिक का मजाक बनाया जाता है हमारा निवेदन है कि दशहरा के दिन डीजे पर सिर्फ धार्मिक भजन एवं गीत बजने की अनुमति दी जाए राई और असली गाने पर रोक लगाई जाए और जो डीजे वाले असली गाने बजाते पकड़े जाएं तो उन पर उचित कार्यवाही करने की जाय। ज्ञापन देने वालों में शुभम तंतुवाय, कमल लहरिया,सतीश तिवारी,अंकित प्याशी,शुभम पटेरिया,आलोक पटैरया,कपिल ठाकुर,राजा उपाध्याय,माधव कटारे,गोलू लहरिया, नीलेश चौबे आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *