अनिल जैन नैनधरा ने वृद्धजनों को 300 कम्बल वितरण कर मनाया दीपावली महापर्व एवं जन्मदिन

श्रीराम सेन सागर। वरिष्ठ समाजसेवी एवं भाजपा नेता अनिल जैन नैनधरा द्वारा ने असहाय एवं निर्धन वृद्धजनों को कम्बल वितरण कर दीपावली पर्व एवंअपना जन्मदिन मनाया। अपने निज ग्राम नैनधरा में दीपावली महापर्व के मंगल अवसर पर आने वाले ठण्ड के मौसम को देखते हुए गाँव के गरीब तबके के सैकड़ों वृद्ध महिला पुरुष को 300 कम्बल वितरण किये गए। समाजसेवी अनिल नैनधरा ने बताया कि कडकडाती ठंड में इससे जरूरतमंद को राहत मिलेगी। कम्बल पाकर गाँव के बुजुर्गों के चेहरे पर खुशी और संतुष्टि देखने को मिली । बुजुर्गों ने दोनों हाथ खोलकर आशीर्वाद प्रदान किया इस अवसर पर गाँव के कई गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए उन्होंने इस पहल की काफी सराहना की कहा की और उन्होंने कहा कि समाज के सभी वर्गों का कर्तव्य होना चाहिए कि जाति धर्म से उपर उठकर गरीबों के सहयोग करें । इस प्रकार के समाजिक कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध एवं राजनीतिक लोगों को आगे आना चाहिए। इस अवसर पर शीलचंद जैन प्रकाश चंद जैन, रामचरण सिंह लोधी, इमरत सिंह लोधी, मलखानसिंह लोधी, कमल सिंह, डॉ चंद्रभान दुबे, पूर्वसरपंच लुखई पटेल, जिनेन्द्र जैन चक्रश सिंघई,लक्ष्मन यादव, पूर्व सरपंच रामसहाय कोटवार, बहादुर सिंह, बलराम विश्वकर्मा, गोपाल विश्वकर्मा, बबल प्रजापति, गया पटेल,नन्ना सेन, झल्लू साहू,बसंत पाल, खिम्मा जाटव, अनंदी जाटव, सेवचरण जाटव, अनंदी धानक आदि गणमान्य लोग उपस्थित थे। समाजसेवी अनिल नैनधरा लगातार सामाजिक कार्यों में संलग्न रहते हैं पिछले वर्ष इन्होने सागर शहर में वर्षाकाल के पूर्व सरकारी एवं सरस्वती स्कूल की हजारों छात्राओं को छाते वितरित किये थे । अंत में अनिल नैनधरा नदे कहा कि आप सभी का ऐसा आशीर्वाद बनाये रखो ताकि मैं आगे भी गरीबों निराश्रितों की सेवा करता रहूँ ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *