सौगात: व्यवहार न्यायालय की नवीन बिल्डिंग का हुआ ई – शिल्यान्यास व भूमिपूजन

मालथौन। मध्यप्रदेश में अलग अलग शहरों में व्यवहार ,सत्र  न्यायालय के नवीन भवनों का मुख्य न्यायधीश श्री अजय कुमार मित्तल जबलपुर ने एक साथ ई -शिल्यान्यास व लोकापर्ण  किया गया। जिसमें सागर के मालथौन की व्यवहार सत्र न्यायालय की 9 करोड़ 18 लाख की लागत की नवीन बिल्डिंग का ई शिल्यान्यास किया गया। सागर के मालथौन में 9 करोड़ 18 लाख की लागत से नवीन व्यवहार सत्र न्यायालय की नवीन बिल्डिंग का ई शिल्यान्यास व भूमि पूजन कार्यक्रम जिला एवं सत्र न्यायाधीश सागर श्री के पी सिंह  ,व्यवहार न्यायालय के मजिस्ट्रेट की गरिमा मय उपस्थिति में सम्पन्न हुआ।जिला एवं सत्र न्यायायल के न्यायाधीस ने बताया किकोरोना के चलते व्यवहार न्यायालय भवन की नवीन बिल्डिंग का शिल्यान्यास व भूमिपूजन कार्यक्रम हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश श्री अजय कुमार मित्तल ने इलेट्रॉनिक डिवाइस का बटन दबाकर ऑनलाइन शिल्यान्यास किया । जिला एवं सत्र न्यायाधीश के पी सिंह संबोधन में कहा कि सागर जिले के मालथौन में नवीन व्यवहार न्यायालय की बिल्डिंग का भूमि पूजन कार्यक्रम हुआ हैं। इसका शिल्यान्यास का कार्यक्रम अपने आप मे अनूठा है। यह इसलिये हैं न केविल मालथौन में हुआ है कैविड काल मे सभी बड़े अधिकारियों  को आना सम्भव नहीं था। उच्च न्यायालय जबलपुर मुख्य न्यायाधीश श्री अजय मित्तल द्वारा ई शिल्यान्यास किया गया। मालथौन में जो बिल्डिंग बनने जा रही है वो तीन मंजिला होगी। जिसमें दो कोर्ट रूम होंगे और कोर्ट रूम के अलावा अभीतक तहसील कोर्ट में जो सुविधा नहीं होती है वह सुविधायें रहेगी। जैसे युवा शिशु कक्ष ,कैंटीन ,पोस्ट ऑफिस ,गवाहों को बैठने के लिये अलग व्यवस्था और पिटिसन ,फ़ोटो काफी की अलग ,टाइपिस्टों के लिये भी व्यवस्था रहेगी। यह बिल्डिंग खूबसूरत बनेगी।इस बिल्डिंग को बनने की समय सीमा तय हुई वह 24 महीने में बनकर तैयार हो जायेगी ऐसी उम्मीद हैं। इस अवसर पर अधिवक्ता गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *