गजव का मंत्री, हर जगह हो रही तरीफ

नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने वर्षों से आयोजित होने वाले ङोहेला महोत्सव को किया स्थगित

कोरोना की तीसरी लहर को देखकर जनहित में लिया फैसला

खुरई। ऐतिहासि धरोहर और धार्मिक भूमि खुरई में 14 से 16 जनवरी को ड़ोहेला महोत्सव का आरयोजन किया जाता है। पूरे वर्ष लोगों को इस आयोजन का इंतजार रहता है। बीते कई दिनों से इस आयोजन को लेकर तैयारियां चल रहीं थीं। आज मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने एक बैठक के दौरान कोविड -19 की तीसरी लहर को देखते हुये आयोजन को  इस वर्ष स्थगित करने घोषणा की। महोत्सव के स्थगित होने की खबर सोशल मीडिया पर फैल गई। इस खबर को पढ़-सुन कर लोग मंत्री श्री सिंह की तारीफ कर रहे हैं । लोगों में चर्चा है कि सभी जनप्रतिनिधियों को जन हित में ऐसे ही निर्णय लेना हितकारी होता है ।
मध्यप्रदेश शासन के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कोरोना संक्रमण की तीसरी लहर को देखते हुए खुरई में 14 से 16 जनवरी को आयोजित ‘डोहेला महोत्सव’ को स्थगित किए जाने की घोषणा की है। खुरई के गुरूकुल में आयोजित सम्मान समारोह में मंत्री भूपेन्द्र सिंह ने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आ चुकी है। हम सभी को कोरोना प्रोटोकाल का पालन अनिवार्य रूप से करना होगा। आशंका है कि दो तीन महीने तक इस लहर का प्रकोप रहे। हमने खुरई का महत्वपूर्ण राज्यस्तरीय ‘डोहेला महोत्सव’ कोरोना की तीसरी लहर की समाप्ति तक के लिए स्थगित किया है। मंत्री श्री सिंह ने बताया कि डोहेला महोत्सव में मशहूर कलाकार अपनी प्रस्तुतियां देने वाले थे, उनको एडवांस भी दिया जा चुका था। हमने उन सभी से आग्रह किया कि वे अपनी प्रस्तुति के लिए आगामी दो तीन महीने तक प्रतीक्षा कर लें। हम नई तारीखें निश्चित करके भव्य ‘डोहेला महोत्सव’ आयोजित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *