एजूकेशन वल्र्ड द्वारा एजुकेशन वल्र्ड भारत स्कूल रैंकिंग पुरस्कार-2016 का आयोजन

news-photo-co-ed-news-26-09-2016सागर। किसी भी विद्यार्थी के सर्वांर्गीण विकास के लिए एज्यूकेशनल वल्र्ड के द्वारा भारत की शैक्षणिक संस्थाओं के स्तर का आकलन निर्धारित मानदण्डों के 10 मापक बिन्दुओं एवं 14 आकलन बिन्दुओं के आधार पर  किया  जाता है। इसी आकलन में विद्यालयों को डे-बोर्डिंग को-ऐड स्कूल, बोर्डिंग को-ऐड स्कूल, को-एड स्कूल की श्रेणियों में रखा जाता है। इस गौरवपूर्ण आकलन में चयन समिति द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर को सागर शहर में प्रथम स्थान पूर्ण, मध्यप्रदेश में 11 वां स्थान एवं संपूर्ण भारतवर्ष में 159 वां स्थान देकर सागर के विद्यार्थियों एवं उनके पालकों का सम्मान किया है।
ये पुरस्कार सर्वश्री थॉमस स्केडलर, डॉयरेक्टर जनरल डयू लेमेन, स्विट्जरलैण्ड, दिलीप ठाकुरे, एडी. ऑफ बिज. इंडिया एण्ड वल्र्ड, पब्लिशर एण्ड एडी. ऑफ एज्युकेशन वल्र्ड, राबर्ट सन, सीईओ सिनटेक्स इंटरनेशन, यूएसए के कर कमलों द्वारा दिल्ली पब्लिक स्कूल सागर एवं मकरोनिया के डायरेक्टर रितुल सराफ  को 24 सितम्बर को नई दिल्ली में दिया गया। इस गरिमामयी सम्मान के लिये शाला की प्रबंधन समिति एवं शाला के प्राचार्य प्रियदर्शी नायक ने सभी पालकों को उनके द्वारा  शाला को उसके इस कार्य में सहयोग करते हुये विद्यार्थियों में सक्रियता, सजगता एवं  आजीवन सीखने वाली कला को विकसित करने दिये गये अभूतपूर्व योगदान के लिए मन: पूर्वक आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *