विकासखण्ड स्तरीय खेल प्रतियोगिता मे बिजौरा बालक वर्ग और खेल परिसर देवरी बालिका में विजेता बनी

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के उपलक्ष्य मे दिनांक 01 से 07 नवंबर 2022 तक श्रृंखलाबद्ध कार्यक्रम के तहत ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओ का आयोजन समस्त ग्रामों मे 3 से 6 नवंबर 2022 तक किया जा रहा है, विकासखण्ड स्तर पर यह खेल प्रतियोगिता 5 नवंबर 2022 मे हाई स्कूल खेल मैदान देवरी मे आयोजित की गई जिसमे कब्बड्डी खेल का आयोजन किया गया, विकासखंड समन्वयक वसीम राजा खान खेल और युवा कल्याण विभाग विकासखंड देवरी ने जानकारी दी मध्यप्रदेश सरकार मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर खिलाड़ियो को खेलो से जोडने और आगे बढाने के उद्देश्य से विकासखंड स्तर आयोजित की जा रही है, खेल प्रतियोगिता मे विकासखंड की 15 से अधिक बालक और बालिकाओं की टीम ने भाग लिया, प्रतियोगिता का शुभारंभ, सासंद प्रतिनिधि अनिल ढिमोले, अवनीश मिश्रा, कासंखेडा ग्राम पंचायत सरपंच मोनू पटैल, सरपंच बिजौरा नीलेश चौबे, देवेन्द्र जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत देवरी संजय बृजपूरिया जी द्वारा किया गया, प्रतियोगिता का प्रथम मैच बालिका वर्ग मे विकासखंड देवरी और महाविद्यालय की टीम के बीच खेला गया, जिसमे महाविद्यालय विजेता बनी, बालक वर्ग मे पहला मैच रसेना और मा तुझे प्रणाम कब्बड्डी क्लब के बीच खेला गया जिसमे मा तुझे प्रणाम विजयी रही। प्रतियोगिता मे कुल 15 से अधिक मैच खेले गये, फाइनल मैच बालिका वर्ग शासकीय महाविद्यालय देवरी और खेल परिसर देवरी के बीच खेला गया जिसमे खेल परिसर देवरी विजेता और उपविजेता महाविद्यालय देवरी रही और बालक वर्ग मे फाइनल मैच बिजौरा और माॅ तुझे प्रणाम क्लब के बीच खेला गया, जिसमे बिजौरा विजेता और माॅ तुझे प्रणाम क्लब देवरी उपविजेता रही। प्रतियोगिता का समापन मे जनपद देवरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी देवेन्द्र जैन, श्रीमति ज्योति राय प्राचार्य शासकीय उत्कृष्ट विधालय देवरी(सी एम राईज) और सरपंच कासखेडा मोनू पटैल, सरपंच बिजौरा नीलेश चौबे, द्वारा विजेता और उपविजेता टीमो को पुरस्कृत किया गया, खेल प्रतियोगिता मे प्रतियोगिता प्रभारी, नंदलाल लोधी, मंच संचालन जसवंत रजक, श्रीमति नेहा धारवा, श्रीमति कमला कारपेन्टर, आनंद विश्वकर्मा, मनीष मिश्रा, पटेल सर महाविद्यालय देवरी प्रतियोगिता निर्णायक जय पटैल, दीपक ठाकुर, सचिव कासंखेडा लछमन कुर्मी, सहायक सचिव संजय यादव उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का आयोजन खेल युवा कल्याण विभाग विकासखंड देवरी और ग्राम पंचायत कासंखेडा रहे प्रतियोगिता मे आभार समन्वयक देवरी बसीम राजा खाॅन और समन्वयक मनोज गौड केसली खेल और युवा कल्याण विभाग विकासखंड देवरी ने द्वारा किया गया।।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *