बृद्धाआश्रमों एवं बालआश्रमों में मनाया गया नववर्ष

सागर ।नववर्ष की पूर्व संध्या पर डॉ. अनिल तिवारी द्वारा स्वामी विवेकानंद विवि के संरक्षक स्वर्गीय श्री शिवदर्शन प्रसाद तिवारी जी की पुण्यस्मृति में अपने जन्म दिवस के उपलक्ष्य में रजाखेड़ी स्थिति संजीवनी बाल आश्रम, कठुआ पुल मंदिर, कबीर धाम सेवा आश्रम ग्राम कुडारी, गढपेहरा के पास, आनंद आश्रम सिधीं कैम्प, सुभाष नगर, शनि मंदिर, परेड मंदिर एवं ग्राम सिरोंजा, घरौंदा आश्रम कनेरा देव तिली, मातृ छाया शिशु गृह सेवा भारती आदि स्थानों पर पहुंच कर अन्न दान किया व इसके साथ ही वृद्ध जनों को कम्बल, भोजन, नमकीन के पैकेट, मिश्ठान, कपडे़ व शिशुओं एवं बाल आश्रमों में डायपर, गर्मपानी का थरमस, चाकलेट, शिक्षा सामग्री एवं प्रत्येक आश्रम को वित्त पोषित भी किया। आश्रमों में रहने वाले सेवादारों को भी आवष्यक सामग्री वितरित की गयी। नववर्श के आगमन पर वृद्धों व बच्चों के चहरे भी खिल उठे, डॉ. तिवारी को सभी वृद्धों ने आशीर्वाद दिया । वृद्धों ने भी नववरर्ष का काफी उत्साह नजर आया। तिली में निःशुल्क महिला स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। स्वामी विवेकानंद विवि प्रांगण में ब्लड डोनेशन कैम्प का आयोजन हुआ । जिसमें छात्रो, नगर के युवाओं, कर्मचारीयों ने मिलकर 23 यूनिट ब्लड एकत्रित कर अस्पताल में दान किया। दान करने वाले सहयोगीयों में डॉ. शैलेन्द्र पाटिल, अनुजा श्रीवास्तव, शोभाराम सोनी, अनिल नायर, राकेश कुर्मी, राम धाकड़, बृजेन्द्र तांडेकर, मनीष रहंगडाले, बिरजू बिल्थरे, संदीप यादव, मोनू सिरोंजा, आशुतोष पाण्डेय,गौरव नायक आदि नगर के युवाओं का सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *