विरागोदय महोत्सव में तीर्थकर के माता-पिता की गोद भराई

दमोह । विरागोदय तीर्थ क्षेत्र के होने वाले पंचकल्याणक के सर्व श्रेष्ठ तीर्थंकरों के माता-पिता की गोद भराई कार्यक्रम का शुभारंभ मंगलाचरण पूर्वक हुआ मंगल दीप का दीपन पूर्व वित मंत्री जयंत मलैया के द्वारा किया गया विरागोदय पंचकल्याण्क समिति के द्वारा दमोह दिगम्बर जैन समाज को निमंत्रण दिया गया। इस अवसर पर मेडिटेशन गुरू मुनि श्री विहसंत सागर जी महाराज ने बताया कि यह आयोजन पू. गणाचार्य विराग सागर जी महाराज की जन्म स्थली पथरिया में विरागोदय तीर्थ का निर्माण किया गया जिसमें कमल मंदिर के अंतर्गत 80 जिनालयों का निर्माण किया गया है। प्रत्येक जिनालय में स्थापित होने वाले जिनबिम्बों की प्राणप्रतिष्ठा जैन आगम की विधि के द्वारा संपन्न की जावेगी। प्रत्येक जिनालय संबंधी माता-पिता सौधर्म इन्द्र,ईशान इन्द्र,कुबेर इन्द्र,यज्ञनायक आदि पात्रों का चयन दिनांक 8 जनवरी को होगा। यह आयोजन एक ऐतिहासिक धार्मिक आयोजन के रूप् में संपन्न किया जावेगा,जिसकी छठा निराली होगी। इस आयोजन में दिगम्बर संतों का यती सम्मेलन संपन्न होगा जिसमें 350 दिगम्बर साधु व आर्यिकायें सम्मलित होगंे विरागोदय के विशाल प्रांगण में एक जैन गुरूकुलम जैन हास्पिटल का निर्माण भी कराया जवेगा। गोद भराई कार्यक्रम का संचालन युगल प्रतिष्ठाचार्य-डॉ.अभिषेक-आशीष जैन शिक्षाचार्य ने संपन्न किया। जिसमें श्रीमति कल्पना-सुनील जैन जबेरा,श्रीमति मनीषा-गिरीश नायक श्रीमति प्रिंसी-इंजी गौरव जैन ने सौभाग्यवती बनकर के मांगलिक चौक पूरा। इसके बाद तीर्थकर भगवान के माता-पिता बनने का सौभाग्य श्रीमति मधु-सुधीर जैन विद्यार्थी,श्रीमति कुसुम महेश बड़कुल,श्रीमति नगीना-रमेशचन्द जैन,श्रीमति केशर-राजकुमार जैन का तिलक वंदन कर समाज ने यथोचित सम्मान किया। इसके बाद सिंघासन पर बैठाकर उपस्थित सौभाग्यवति महिलाओं ने मंगल गीत पूर्वक माता की गोद भराई सम्पन्न कर शुभकामनाये देकर पुण्यार्जन किया ।
पूज्य मुनि श्री ने पूर्व वित्तमंत्री जयंत मलैया जी को संरक्षक का पद दिया। जिला जैन पंचायत अध्यक्ष सुधीर सिंघई को दमोह जिले का मुख्य संयोजक बनाया शेष 21 जिनालयो संबंधी पदाधिकारियों को विभिन्न दायित्व दिये इस अवसर पर नगर के सभी जैन मंदिरों के पदाधिकारी एवं आसामियों के साथ समस्त संस्थाओं के पदाध्किारियों की उपस्थिति रही जिसमें डॉ.जे.के.जैन,डॉ.आर.के.जैन,विनय मलैया संजय जैन,नीलम जैन पंचायत के महामंत्री पदम चंद जैन खली वाले,दिलेश चौधरी, जयकुमार जैन पुरा,राजेन्द्र अटल,मनोज जैन पत्रकार,सौरभ वि़द्यार्थी,गिरीश नायक,चक्रेश सराफ,राकेश हिनौती,पवन जैन,चश्मा,सतीश जैन कल्लन सोनू नेता रूपचंद संगम,रूपचंद सीईओ,मनोज जैन मीनू,मुकेश ठेकेदार रजनीश जैन,अभय जैन बनगॉव राजेश चौधरी महेन्द्र जैन मुशी,अरूण कोर्ट के साथ महिला समिति से रोहणी जैन,मधुवाला जैन के साथ अनेक महिलाओं ने गोद भराई आयोजन में बड़ चढ़कर सहभगिता निभाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *