हजारों किसानों को मिलेगा पानी, खुरई में बनेंगे तीन जलाशय

13.30 करोड़ लागत की नोठा, बरोदिया-चंद्रापुर व बीजरी-सागोनी जलाशय योजनाओं की निविदा प्रक्रिया संपन्न, निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ होगा

मंत्री भूपेंद्र सिंह को जलसंसाधन मंत्री ने पत्र लिखकर सूचित किया

सागर। खुरई विस क्षेत्र के किसानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। अब सीघ्र ही तीन जलाशयों का काम प्रारंभ होगा। नोठा, बरोदिया-चंद्रापुर व बीजरी-सागोनी जलाशय योजनाओं की निविदा प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। ये जलाशय 13.30 करोड़ रूपया की लागत से बनाए जा रहे है। जलाशय बनने के बाद दर्जनों गांवों के हजारों किसानों को पानी मिलेगा। जिससे किसान आर्थिक रूप से समृद्ध हो सकेगा।
   नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह के प्रस्ताव पर जलसंसाधन विभाग मप्र ने खुरई विधानसभा की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ की प्रशासकीय स्वीकृती जारी की है। जलसंसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह को भेजे गए पत्र में कहा गया है कि आपके विधानसभा क्षेत्र की तीन जलाशय परियोजनाओं को 13.30 करोड़ रुपए की प्रशासकीय स्वीकृती के साथ निविदा आमंत्रित की जाकर निर्माण एजेंसी तय कर दी गई है। 
जल संसाधन मंत्री सिलावट द्वारा मंत्री भूपेंद्र सिंह को दी गई आधिकारिक सूचना के अनुसार 705.93 लाख लागत की नोठा जलाशय एवं नहर योजना, 236.97 लाख की बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना और 387.11 लाख लागत की बीजरी -सागोनी जलाशय योजना की प्रशासकीय स्वीकृती, निविदा प्रक्रिया संपन्न होने के साथ निर्माण एजेंसी तय हो चुकी है, तीनों योजनाओं का निर्माण कार्य शीघ्र आरंभ कर दिया जाएगा। उक्त योजनाओं के अंतर्गत नोठा जलाशय एवं नहर योजना में ग्राम अण्डेला, नोठा, गंगऊ, मांदरी व पलेथनी को, बरोदिया चंद्रापुर जलाशय योजना में बरोदिया चंद्रापुर व झीकनी ग्राम को एवं बीजरी-सागोनी जलाशय योजना में बीजरी व पड़रई ग्राम को लाभ मिलेगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *