मकर संक्रांति पर लगाए चौके-छक्के

मंत्री ट्राॅफी क्रिकेट महाकुंभ में खेले गये रविवार को 4 मैच
आमिर खान के 31 रनों ने दिलाई टीम हिरनखेड़ा को शानदार जीत

सागर दिनांक 15 जनवरी 2023: सुरखी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत चल रहे मंत्री ट्राफी क्रिकेट महाकुंभ में रविवार को मकर संक्रांति होने के बावजूद भी क्रिकेट के दीवानों का उत्साह कम नहीं हुआ मैच देखने के लिये 5000 से अधिक क्षेत्रवासी स्टेडियम पहुंचे जहां उन्होंने जोरशोर के साथ अपने खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया तथा खिलाड़िया के प्रदर्शन पर जमकर तालियां बजाई। दर्शकों से भरे खचा-खच स्टेडियम को देखकर पता चलता है कि किस तरह लोगों में क्रिकेट के लिये दीवानी है। रविवार को राहतगढ़ में 4 मैच खेले गये जिसमें पहला मैच न्यू इंडिया तथा कल्याण के बीच खेला गया। कल्याण टीम ने 86 रन बनाये जिसके मुकाबले न्यू इंडिया टीम 49 रन पर ही आल आऊट हो गई। कल्याण टीम से रशीद 4 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे। दूसरा मैच टीम मानकी तथा हिरनखेड़ा के बीच खेला गया जिसमें टीम हिरनखेड़ा ने टाॅस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुये 8 विकेट पर 9 रन बनाये वहीं हिरनखेड़ा टीम ने 54 रन बनाकर 9 विकेट से मैच जीत लिया। इसमें 31 रन बनाकर मैन ऑफ द मैच आमिर खान रहे। तीसरा मैच किटुआ तथा चोर पिपरिया के बीच खेला गया जिसमें पिपरिया ने 76 रन बनाये। टीम किटुआ ने 77 रन बनाकर मैच जीत लिया 25 रन बनाकर सूर्यांश मैन ऑफ द मैच रहे। चैथा मैच राॅयल11 और जमजम11 के बीच खेला गया। राॅयल11 ने 120 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया जिसके मुकाबले जमजम11 मात्र 45 रन पर ही  ऑफ आऊट हो गई। 75 रन से राॅयल11 ने मैच जीता जिसमें आदिल 27 रन 3 विकेट लेकर मैन  ऑफ द मैच रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *