मंत्री गडकरी और सीएम सिंह करेंगे 6 सौ करोड़ के कार्यों का भूमि पूजन

सागर को मिलेगी बड़ी सौगात, सिविल लाइन मकरोनिया फ्लाई ओवर का होगा भूमि पूजन

6 सौ करोड़ से अधिक के कार्यो का होगा भूमिपूज

23 जनवरी को बड़ी सौगात मिलेगी, जिसमें बहुप्रतीक्षित सिविल लाइन से मकरोनिया फ्लाईओवर का भूमि पूजन केंद्र सरकार के सड़क परिवहन राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में ओरछा से वरचुली रूप से भूमि पूजन करेंगे । इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री डॉ वीके सिंह, केंद्रीय सामाजिक अधिकारिता मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार, केंद्रीय राज्य जलशक्ति नियोजन राज्य मंत्री प्रहलाद पटेल, लोक निर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह, राजस्व एवं परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ,सांसद राज बहादुर सिंह, विधायक प्रदीप लारिया सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहेंगे। भगवान श्रीराम की नगरी ओरछा में केंद्रीय सड़क, परिवहन ,राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की उपस्थिति में सागर जिले को 600 करोड़ रुपए से अधिक की सौगात देंगे । केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी , मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सोमवार को ओरछा में सागर जिले को 607 करोड़ 86 लाख रुपए से अधिक की विकास कार्यों की सौगात दी जाएगी । सागर की लाइफ लाइन को जोड़ने वाली मकरोनिया – सिविल लाइन रोड पर 45 करोड़ की लागत से 520 मीटर फ्लाईओवर का भूमि पूजन किया जाएगा । इसी प्रकार गढ़ाकोटा में सागर- दमोह रोड पर 38 करोड़ लागत से बनने वाला 620 मीटर का फ्लाईओवर का भूमि पूजन होगा। सागर लिंक रोड, बरखेड़ी ,गढ़पहरा फोर लाइन ग्रीन फील्ड बाईपास 146 पर 524 करोड़ 86 लाख रुपए की लागत से बनने वाला लंबाई 28 किलोमीटर का भूमि पूजन भी किया जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *