विश्वविद्यालय में 1 से 3 फरवरी तक लगेगी पुस्तक प्रदर्शनी

विश्वविद्यालय में 01 से 03 फरवरी तक लगेगी सार्वजनिक पुस्तक प्रदर्शनी
छात्र-शिक्षक चुन सकेंगे अपनी रूचि और विषय क्षेत्र की पुस्तकें
सागर. डॉ. हरीसिंह गौर विश्वविद्यालय सागर में आचार्य शंकर भवन में दिनांक 01 से 3 फरवरी 2023 तक पुस्तक प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है. विश्वविद्यालय की माननीया कुलपति प्रो. नीलिमा गुप्ता दिनांक 01 फरवरी को प्रातः 10.30 बजे पुस्तक प्रदर्शनी का उद्घाटन करेंगी । पुस्तक प्रदर्शनी में देश-विदेश के महत्त्वपूर्ण प्रकाशकों की पुस्तकों के साथ-साथ विश्वविद्यालय द्वारा सूचीबद्ध पुस्तक प्रदाता फर्म द्वारा सभी विषयों की पुस्तकें प्रदर्शित की जायेंगी. इसमें समस्त विषयों की नवीनतम संस्करण की प्रतियां सम्मिलित होंगी। जवाहर लाल नेहरू पुस्तकालय के प्रभारी पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. उमेश कुमार पाटिल ने बताया कि इस पुस्तक प्रदर्शनी में विश्वविद्यालय के छात्र एवं शिक्षकों के साथ ही शहर के अन्य शैक्षणिक संस्थानों के विद्वतजन भी अपनी रूचि एवं अपने विषय क्षेत्र की पुस्तकें चुन सकते हैं. यह प्रदर्शनी दिनांक 01 से 3 फरवरी 2023 तक प्रातः 10 बजे से सायं 05 बजे तक आयोजित की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *