देवरी कृषि उपज मंडी परिसर से लहसुन चोरी हुआ

देवरी कला   देवरी कृषि उपज मंडी परिसर में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम एवं चौकीदार न होने से कृषि उपज मंडी में अक्सर व्यापारियों एवं किसानों की फसले चोरी होने की घटनाएं आम हो गई है।जहां एक और कृषि उपज मंडी समिति व्यापारियों एवं किसानों से टैक्स के नाम पर वसूली तो करते हैं।लेकिन उसके एवज में उन्हें सुरक्षा इंतजाम उपलब्ध नहीं कराते जिसका फायदा उठाकर चोर व्यापारियों की फसले चोरी करते हैं।ताजा मामला मंगलवार की रात्रि का है जहां रात्रि करीब 12बजे अज्ञात चोरों ने व्यापारी श्री राम पटेल की दुकान में किसान विनीत जैन रखी लहसुन की फसल दुकान की जाली तोड़कर  चुरा ले गए है।और वहां रखी अपनी आलू की खेप की रखवाली कर रहे एक नवयुवक राम सकवार के साथ मारपीट कर दी जिससे उसे सिर में गंभीर चोट आई है।इसके बाद देवरी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के विरुद्ध मारपीट और चोरी की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।वही मंडी परिसर में चौकीदार और पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम न होने से चोरी की घटनाएं आए दिन होती रहती हैं जहां मंडी परिसर की बाउंड्री बाल भी टूटी हुई है ।जहां से चोर अक्सर चोरी का सामान ले जाते हैं।लेकिन मंडी  द्वारा इन चोरी की घटनाओं को लेकर कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किये जा रहे हैं।वही मंडी में मवेशियों का जमावड़ा बना रहता है ।और किसानो की फसलों को नुकसान पहुंचाते हैं।मंडी परिसर में नहीं होती किसानो की उपज की नीलामी देवरी कृषि उपज मंडी परिसर में किसानो की फसल की नीलामी नहीं होती है किसान अपनी फसल ओने पोने पर दामों में व्यापारियों के यहां बेचने को मजबूर रहते हैं जबकि देवरी कृषि उपज मंडी सबसे पुरानी मंडी होने के बावजूद भी यहां व्यापारियो द्वारा फसलों की नीलामी की परंपरा शुरू नहीं की जाती है जिससे किसान अपनी फसल व्यापारियों के दुकानों पर जाकर बेचने को मजबूर रहती हैं।इसी तरह कृषि उपज मंडी परिसर में सुबह अकेले सब्जी का कारोबार होता है जिसमें किसानो और व्यापारियों से वसूली न करके मंडी  के कुछ लोग मंडी गेट पर खड़े होकर फसल खरीदने वाली दुकानदारों से वसूली करते हैं।जिसकी रसीद उन्हें कभी नहीं दी जाती है ।                              इनका कहना है। अभी मेरी पोस्टिंग हुई है ,और आचार संहिता लगी है,जो पहले चौकीदार थे उनके अनुबंध खत्म हो गए हैं।इसलिए एक नए चौकीदार को रख लेते हैं वही मंडी में नीलामी एवं सारी व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के लिए ही मैं देवरी आया हूं।कमलेश सोनकर सचिव कृषि उपज मंडी समिति देवरी।इनका कहना है देवरी कृषि उपज मंडी परिसर में व्यापारी के यहां से किसान का लहसुन चोरी होने की घटना सामने आई है जिसमें अज्ञात चोरों को विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।रोहित डोंगरे थाना प्रभारी देवरी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *