31 दिसम्बर तक शौचालय बनवायें अन्यथा नहीं मिलेगा योजनाओं का लाभ: कलेक्टर

dsc_0527जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक सम्पन्न
सागर। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में जिला जल एवं स्वच्छता समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए कलेक्टर विकास नरवाल ने कहा कि जिन हितग्राहियों को शासन की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया जा रहा है, वे 31 दिसम्बर तक शौचालय बनवाना सुनिश्चित करें। यह निर्देश जारी करने के लिए उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि 31 दिसम्बर तक शौचालय नहीं बनवाने वाले हितग्राहियों को 1 जनवरी 2017 से शासन की योजनाओं का लाभ प्रदान नहीं किया जायेगा।
कलेक्टर नरवाल ने कहा कि जिले में देवरी को छोडकर शेष विकासखण्डों में शौचालय निर्माण की प्रगति काफी कम है। इस संबंध में उन्होंने जनपद पंचायत बीना के सीईओ राकेश शुक्ला पर कड़ी नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने श्री शुक्ला से कहा कि आपकी जनपद पंचायत में शौचालय निर्माण की प्रगति बहुत कम है। अत: प्रगति बढ़ाने के लिए तेजी से प्रयास करें। उन्होंने कहा कि कार्य में प्रगति नहीं आने पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। कलेक्टर नरवाल ने गुणवत्तापूर्ण शौचालय बनवाने के निर्देश दिए। बैठक में  कलेक्टर नरवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे शौचालय बनवाने के लिए हितग्राहियों को प्रेरित करें। उन्होंने कहा कि सभी शासकीय कर्मचारी भी अपने घरों में शौचालय बनवायें जिससे आमजनों को उनसे प्रेरणा मिल सके। उन्होंने जनपद पंचायतवार शौचालय निर्माण के लक्ष्य की समीक्षा की। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजीव रंजन मीणा ने कहा कि जिले में शौचालय निर्माण की प्रगति के लिए कार्ययोजना तैयार कर ली गई है। जिले को खुले में शौच से मुक्ति के प्रयास किए जा रहे है। उन्होंने कहा कि यदि लोगों के घरों में शौचालय है तो उसके उपयोग लिए भी उन्हें प्रेरित किया जा रहा है। बैठक में सांसद लक्ष्मी नारायण यादव सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *