भाजपा हितग्राही सम्मेलन कर सेवाभाव दिवस के रूप में मनायेगी: सुहास भगत

सागर। भारतीय जनता पार्टी की कामकाजी संभागीय बैठक भाजपा जिला कार्यालय में सम्पन्न बैठक में शिवराज सिंह की सरकार के सफलतम 1pic-1-copy1 वर्ष पूर्ण होने पर पार्टी द्वारा 29 नवंबर को हितग्राही सम्मेलन कर इस कार्यक्रम को एक उत्सव के रूप में मनाये जाने के लिए तैयारियो के संबंध में पार्टी के प्रदेश संगठन महामंत्री सुहास भगत ने संभाग के सभी जिलाध्यक्षो से कार्यक्रम की तैयारी के लिए जानकारी ली तथा उसकी समीक्षा ली एवं उन्होंने विशेष रूप से कहा कि संगठन के कार्यक्रमों को बहुत ही गंभीरता से करें एवं पार्टी के काम को आगे बढ़ाने में सभी कार्यकर्ता पूर्ण निष्ठा से काम करें। उन्होंने कहा कि 29 नवंबर को पूरे प्रदेश में एक ही दिन शिवराज सिंह जी के सरकार के 11 वर्ष के सफलतम कार्यकाल पर प्रत्येक वार्ड स्तर पर एवं ग्राम पंचायत पर हितग्राही सम्मेलन किये जाने का संकल्प है इस अवसर पर कार्यक्रम को हमें गरीमा प्रदान करने के लिये तनमन से जुटना है एवं पूरी ताकत से उत्साह एवं उमंग के साथ इसे सम्पन्न कराना है। कार्यक्रम के लिये वरिष्ठ कार्यकर्ताओ को प्रभारी बनाया जायेगा तथा इस संबंध में जिला स्तर पर एक बैठक 25 नवंबर को आहुत की गई है है सम्मेलन की तैयारी को लेकर उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता की भागीदारी सुनिश्चित की जावे। संगठन महामंत्री कहा कि इन 11 वर्षो में मध्यप्रदेश में प्रत्येक घर में एक हितग्राही अवश्य होगा ऐसा हमारा मानना है इस लिये हमारी सरकार ने समाज मेें जो कार्य किये है एवं पार्टी ने जिन योजनाओं के द्वारा लाभ पहुंचाया है उन सभी को इस हितग्राही सम्मेलन में आमंत्रित करना है भगत ने कहा कि 29 नवंबर का दिन एक पर्व के रूप में हम सभी कार्यकर्ता मनाये एवं प्रत्येक घर में दीप प्रज्वलित हो जिससे कि यह पर्व दीपोत्सव के पर्व की तरह लगे और सारा प्रदेश जगमगाता हुुआ नजर आये इसी आशा और विश्वास के साथ आप सभी संगठन का कार्य करते रहेे।
बैठक का संचालन प्रदेश मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह ने किया एवं आभार पार्टी के जिला अध्यक्ष राजा दुबे ने माना। बैठक में उपस्थित महाकौशल प्रांत के संगठन मंत्री अतुल राय मध्यप्रदेश सरकार के वरिष्ठ मंत्री पं. गोपाल भार्गव, भूपेन्द्र सिंह, कुसुम मेंहदेले, संभागीय संगठन मंत्री आशुतोष तिवारी, प्रदेश उपाध्यक्ष, विधायक प्रदीप लारिया, प्रदेश मंत्री, ऋषि लोधी, सांसद लक्ष्मीनारायण यादव, सांसद वीरेन्द्र कुमार, दमोह जिला अध्यक्ष देवनारायण श्रीवास्तव, टीकमगढ़ जिलाध्यक्ष अभय यादव, छतरपुर जिला अध्यक्ष पुष्पेन्द्र प्रताप सिंह, पन्ना जिलाध्यक्ष सदानंद गौतम, बीडीए अध्यक्ष रामकृष्ण कुशमारिया, पार्टी के प्रदेश कार्यसमिति के सदस्य विधायक शैलेन्द्र जैन, जाहर सिंह, सुशील तिवारी, महेश राय, महापौर अभय दरे, निगम अध्यक्ष राजबहादुर सिंह, विधायक टीकमगढ़ केके श्रीवास्तव, लखन पटेल विधायक पथरिया, जिला उपाध्यक्ष नवीन भट्ट, जिला महामंत्री शैलेष केशरवानी, अनुराग प्यासी, वैभवराज कुकरेले, संभागीय मीडिया प्रभारी संजय द्विवेदी, प्रदीप राजौरिया, राजेश सैनी सहित संभाग के पार्टी के सभी सम्मानीय विधायक एवं वरिष्ठ पदाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *