गौर चौराहे की रोटरी को रंगोली और चित्रकारी से सजाया

रंग के साथी और सागर विकास नागरिक मंडल ने मिलकर किया काम
सागर। गौर जयंती के एक दिन पहले रंग के 1-134साथी और सागर विकास नागरिक मंडल ने मिलकर सिविल लाइन के गौर चौराहे पर पेंटिंग और रंगोली बनाकर चौराहे की साज सज्जा की। दोपहर दो बजे से दोनों टीमों ने रोटरी को साफ कर उसे इमल्सन पेंट से रंग किया जिस पर रंग के साथियों की टीम ने फ्लोरोसेंट रंगों से रंगोली और पेंटिंग बनाई। वहीं रोटरी के अंदर लगे खंबों को भी पेंट किया गया। अब ये चौराहा पूरी तरह से साफ स्वच्छ और सुंदर बन गया है। रंग की टीम ने विश्वविधालय स्थित गौर स्मारक पर भी रंगीन चिंत्रकारी की है। सागर विकास नागरिक मंडल और रंग के साथी लगातार सागर को साफ स्वच्छ और सुंदर करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं। रंग की टीम के असरार अहमद का कहना है कि यदि सागर के लोग सहयोग करें तो वे पूरे सागर की दीवारों को रंगों से सुंदर बना सकते हैं। इससे पहले सागर विकास नागरिक मंडल ने इस चौराहे पर स्वच्छता अभियान चलाकर इसे साफ किया था। इस आयोजन में रंग के साथियों की टीम से असरार अहमद, रागिनी साहू, निकिता राजपूत, अनुकंपा सोनी, दीपिका रैकवार, रश्मि पवार, माखन पटेल, आकाश दुबे, मयूरी ताम्रकार, बंदना नामदेव, अंजू यादव वहीं सागर विकास नागरिक मंडल के ऋषि वर्मा, लकी पटेल, आलोक राज जैन, आकाश कोष्ठी, निलय जैन, धर्णेंद्र जैन, हेमंत लारिया, भरत तिवारी, राकेश गर्ग, डॉ हेमंत लारिया, डॉ चंदू शुक्ला, शालीन सिंह, राहुल खरे, चंद्रभान सिंह राय, नारायण पटेल, अतुल मिश्रा, बाटू दुबे और पंकज सोनी मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *