नरयावली में वितरित चेकों का नहीं हुआ भुगतान

सागर। सागर जिले में अतिवृष्टि से दिनांक 1 जून 2016 से 22 अगस्त 2016 तक 4080 मकान आंशिक क्षतिग्रस्त हुये थे तथा पूर्ण क्षतिग्रस्त मकान की संख्या 228 थी एवं 30  जनहानि की घटना हुई थी और पशुधन की हानि की संख्या 100 थी उक्त सभी के प्रभावितों को शासन प्रशासन द्वारा सहायता राशि की स्वीकृतियां देकर लाली पॉप तो थमा दिये गये। किन्तु भुगतान के नाम पर प्रभावितों को ठेंगा दिखाया गया है।
यह आरोप प्रेस विज्ञप्ति में लगाते हुए मप्र शासन के पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि उमाशंकर गुप्ता के सागर जिले के प्रभारी मंत्री बनने के बाद नरयावली विधानसभा मुख्यालय पर माह सितम्बर में हुये प्रथम आगमन पर अतिवृष्टि से प्रभावित हितग्राहियों परमानंद पिता धनसींग रजक, उमारानी पति नंदकिशोर सोनी, गन्ना पिता कुफ्रू, भुवानी प्रसाद पिता गंगाराम टोंटे, सीताराम पिता खुमान, जितेन्द्र पिता रामा सेन, श्याम दुलईया पति हल्कू सेन, धनसींग पिता भोले आदिवासी, मन्नू पिता हरपे अहिरवार, रमेश पिता तुलसीराम, राधेश्याम पिता चुन्नीलाल साहू आदि को प्रभारी मंत्री द्वारा सहायता राशि की स्वीकृति पत्र प्रदान किये गये थे जिनका भुगतान आज महीनों बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों को नहीं हो सका है जिससे शिवराज सरकार के 11 सालों के सुशासन का डिडोंरा पीट रही भाजपा और उनकी सरकार की कलई खोलकर रख दी है।
यह आरोप लगाते हुए मप्र शासन के कृषि एवं सहकारिता पूर्व मंत्री सुरेन्द्र चौधरी ने कहा कि नरयावली में स्वागत सत्कार कराकर अतिवृष्टि से प्रभावितों को सहायता राशि का स्वीकृति पत्र देकर प्रभारी मंत्री तो चल दिये लेकिन राजस्व विभाग और बैंक प्रभारी मंत्री के वितरित किये गये चेकों का भुगतान न कर प्रभावितों को बैंकों और राजस्व विभाग के चक्कर कटवा रहा है। उन्होंने कहा कि एक तरफ तो भाजपा 11 वर्षों के सुशासन की दुहाई देते नहीं थक रही है वहीं दूसरी ओर चेकों का भुगतान महीनों बीत जाने के बाद नहीं हो सका है।
उन्होंने हितग्राहियों को वितरित किये गये स्वीकृति पत्रों की राशि का भुगतान शीघ्र करने की बात कही। मांग का समर्थन करने वालों में रामजी दुबे जेरवारा, ठाकुर लगन सिंह, रामदयाल चौबे, असरफ खान, पुरूषोत्तम शिल्पी, आरआर पाराशर, राजेश दुबे, शेख समद, पुष्पेन्द्र सिंह, राजेश उपाध्याय, मुन्ना विश्वकर्मा, अनिल कुर्मी, सत्यनारायण उद्देयना, बबलू श्रीवास्तव, एजाज राईन, दीपक राजपूत, सुरेन्द्र करोसिया, रामप्रसाद चौधरी, देवेन्द्र कुर्मी, रोहित राजपूत, अजय राजा, रोहित वर्मा, अफजल खान, मोतीलाल अहिरवार, सुखलाल आदिवासी, राजेश श्रीवास, मदन सेन, रघु बंसल, धीरज खरे आदि कांग्रेसजन शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *