कम्पाउण्डर, भृत्य कर रहे इलाज

20170216_175501डेढ़ माह से नहीं है स्लम अस्पताल में डॉक्टर
सैकड़ों मरीजों की जान जोखिम में
सागर। गरीबों के हित और स्वास्थ्य की चिंता से सरकार ने स्लम डिस्पेंसरियां चालू कराई। जहां लगभग मुफ्त में गरीबों के स्वास्थ्य का परीक्षण और दवाईयां उपलब्ध हो। किन्तु सागर जिला में संचालित स्लम डिस्पेंसरियों में कम्पाउण्डर और भृत्य इलाज कर मजबूर गरीबों के जीवन के साथ खिलवाड़ कर रहे है। वहीं सरकारी नौकरी से लाखों कमाने वाले डॉक्टर बेफिक्र हफ्तों से नदारत है। स्लम इलाकों में रहने वालों में चिकित्सा सुविधा मुहैया कराने के  लिए कांगे्रस के  पूर्व मंत्री से गुहार लगाई है।
शहर में संचालित शासकीय स्लम डिस्पेंसरियॉ कम्पाउंण्डर और भृत्यों के हवाले संचालित हो रही हैं। जहां आने वाले मरीजों को डॉक्टर नहीं बल्कि कम्पाउंण्डर और भृत्य उपचार कर रहे है।
लगभग डेढ माह से अधिक का समय बीत जाने के बाद भी शासकीय स्लम डिस्पेंसरियां भगवानगंज व वि_ल नगर में कोई जिम्मेदार डॉक्टर ही नहीं आया और ना ही कोई डॉक्टर यहां पदस्थ है। उक्त दोनों अस्पतालों में मरीजो का इलाज कम्पाउंण्डर और भृत्य कर रहे है। जिससे सैकड़ों मरीजों की जान जोखिम में होने की बात से इंकार नहीं किया जा सकता है। उक्त आशय की जानकारी भगवानगंज वार्ड निवासी मुकेश सूर्यवंशी, नरेन्द्र अहिरवार, राजेश पंचरंगा, राजेश कुमार, अशोक चौधरी, सुरेन्द्र अहिरवार व मण्डिया वि_ल नगर शांति देवी, परवेज खान, काशीराम, राजकुमार आदि ने पूर्व मंत्री मप्र शासन सुरेन्द्र चौधरी को दी। श्री चौधरी ने सिविल सर्जन डॉ. इंद्राज सिंह से सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुये शासकीय स्लम डिस्पेंसरियॉ भगवानगंज व वि_ल नगर में शीघ्र अतिशीघ्र डॉक्टरों की नियुक्ति करने की मांग उठाई है। सिविल सर्जन डॉ. इंद्राज सिंह अतिशीघ्र दोनों डिपेंसरियों में डॉक्टरों की व्यवस्था सुनिश्चित करने की बात कही है।  शासकीय स्लम डिस्पेंसरियॉ भगवानगंज व वि_ल नगर में डॉक्टरों की व्यवस्था कराने की मांग करने वालों में अशरफ खान, मुन्ना विश्वकर्मा, रशिद खान, राजेश उपाध्याय, मुकेश रोहित, नाथूराम चौधरी, एडवोकेट वीरेन्द्र राजे, राजेश श्रीवास, सन्ना भाईजान, वीरू चौधरी, पूरे मम्मा, वीरेन्द्र महावते, रितेश रोहित, मनीष नगेले आदि शामिल थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *