इंटरनेशनल आर्ट मार्ट खजुराहो में दिखाया गढाकोटा की बेटी ने हुनर

IMG-20170225-WA0005अंजना की पैंटिग देश-विदेश के कलाकार देखेगें
अब जयपुर में होगा पेंटिगों का प्रदर्शन
रवि सोनी गढ़ाकोटा। श्रीमति अंजना पेठिया की वर्ली आर्ट की पैंटिंग राज्य रूपंकर पुरूष्कार कला प्रदर्शिनी खजुराहो के लिए चयनित की गयी व पैंटिंग का प्रदर्शिनी में प्रदर्शन भी किया गया। विगत 20 से 26 फरवरी तक चलने वाले इंटरनेशनल आर्ट मार्ट खजुराहो में श्रीमति पेठिया की चार पैटिंगों का प्रदर्शन भी किया गया। इस प्रदर्शनी में देश-विदेश के जाने माने कलाकारों द्वार पेंटिंग का अवलोकन भी किया गया। इसी क्रम में 19 मार्च को आईसीए गैलरी जयपुर में आयोजित समूह कला प्रदर्शनी व 2 अप्रेल से 6 अप्रैल जयपुर कला महोत्सव में इनकी पैटिंग के प्रदर्शनियों का प्रदर्शन भी किया जायेगा।IMG-20170226-WA0013 copy
नगर गढ़ाकोटा के इंडियन गैस के संचालक अजय साहू की बहिन श्रीमति पेठिया ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया गया कि वर्ली आर्ट महाराष्ट्र का ट्राईवल आर्ट है जिसमें प्राचीन समय से ही महिलायें गाय का गोबर लीपकर उसपर खडिय़ा मिट्टी व चावल के घोल से बनाया करती थी। मैं अपनी पैटिंग को आधुनिक रूप प्रदान करती हूँ। आज की हमारी पीढ़ी पुरानी संस्कृति एवं कला में आत्मसात कर स्वीकार कर सकें। और इस कला को आने वाली पीढिय़ों को सौंप सकें आधुनिक पैंटिंग प्राचीन पैटिंग का ही बदला हुआ स्वरूप है, और हमे इस धरोहर को हर हाल में बचाना है। मेरा मूल उद्देश्य भी यही है, मैं आदिवासी कला को इसलिए अपना आधार बनाकर कार्य कर रहीं हूँ ताकि इसे लुप्त होने से बचाया जा सकें। इस तरह की पैटिंग बनाने में काफी समय व मेहनत लगती है। पर जब इसमें देशकी छाप व संस्कृति के दर्शन होते है, तो मन प्रफुल्लित हो जाता है।IMG-20170225-WA0006
मुझे बचपन से ही चित्रकला का शौक था, पर हमारे नगर गढ़ाकोटा में न तो स्कूलों में ऐसा कोई माहौल था, और न ही नगर में ऐसी कोई सुविधा जिसका में लाभ ले सकूँ लेकिन मेने अपनी शुद्ध मेहनत से ही सीखकर जो मुकाम हाशिल किया है में चाहती हूँ कि गढ़ाकोटा नगर के प्रत्येक बच्चे को इस कला से अवगत कराऊँ, जिसका में कोई भी मेहनताना नहीं मेरी पैंटिंग अमेरिका, नार्वे, इंग्लैंड, आस्ट्रेलिया के लोगों ने पसंद की है, और अपने साथ भी ले गये है, अपनी पैंटिंगों को ख्यात आर्ट गैलरी में स्थान मिल चुका है, पर यह कला के क्षेत्र में कम है , मुझे आशा है, कि निरंतर इस क्षेत्र में कार्य करती रहँूगी तो देश के साथ विदेश में चित्रकला प्रदर्शनी में भी मेरी कलाकृतियों को स्थान मिल सकेगा।
यहां हो चुका है प्रदर्शन-
भारत भवन रूपाभ कला विधिका भोपाल
स्वराज भवन भोपाल
देवलाली कर आर्ट गैलरी इंदौर
प्रीतमलाल कुआँ आर्ट गैलरी इंदौर
इनलॉइनमैंट बुद्ध इंटरनेशनल शो नागपुर
कालीदास अकादमी उज्जैन
खजुराहो आर्ट मार्ट 2015, 2017
राज्य रूपंकर कला पुरूष्कार प्रदर्शनी खजुराहो
प्रतिभा खोज राज्य उत्सव में प्रथम स्थान एवं उच्च स्तर पर प्रदर्शन
रंगरेखा कला प्रदर्शनी जबलपुर
हीरालाल राय कला विधिका अक्टूबर 2016

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *