मंडल की मांगों के सामने झुका स्कूल प्रशासन

कहा किसी भी प्रकाशन की किसी भी दुकान से कॉपी खरीदने के लिए स्वतंत्र है अभिभावक
सागर। सागर विकास नागरिक मंडल का दो सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल आज सेंट जोसेफ स्कूल की प्राचार्य सिस्टर जेसी से मिला जिसके बाद प्रचार्य ने माना की अभिभावक किसी भी दुकान से कॉपियां खरीद सकते हैं। मंडल ने उन्हें वो पर्चा भी दिखाया जो स्टेशनरी वाला अभिभावकों को सेंट जोसेफ स्कूल के नाम पर देता है और उसमें एक विशेष प्रकाशन का नाम लिखा होता है। इसके अलावा स्कूल ने माना की एक ही तरह की ड्रेस स्कूल में चलनी चाहिए और खेल के लिए एक और व्यवस्था हो सकती है। वहीं किताबों में मनमाने कमीशन पर प्रचार्य का कहना है कि वो प्रकाशकों से उनके रेट की जानकारी लेगी और यदि ऐसे पाया जाता है कि कुछ और दामों में कमी आ सकती है तो उसके लिए वो पूरा प्रयास करेंगी। उन्होंने सागर विकास नागरिक मंडल के प्रयासों को सही बताया। उन्होंने बताया कि उनके स्कूल के पास बेबसाइट है जिसे वे जल्दी ही अपडेट भी करवायेगी मंडल ने बताया बताया कि सीबीएसई पाठ्यक्रमों के स्कूल मनमानी फीस और कॉपी किताबों में भारी कमीशनखोरी कर रहे हैं जिसका खामियाजा निम्न और मध्यमवर्गीय परिवारों को उठाना पड़ रहा है। इन हालातों में परिवर्तन होना चाहिए। साथ ही अभिभावकों के भीतर भय का माहौल नहीं होना चाहिए। मंडल की ओर से धर्णेंद्र जैन और पंकज सोनी ने प्रचार्य से मुलाकात की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *