स्मार्ट फोन ज्ञान-विज्ञान की वृद्धि के लिए एक अभिनव पहल: मंत्री भार्गव

Copy of Smart_Phone__1_शासकीय नेहरू कालेज में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम संपन्न
देवरीकलाँ। मध्यप्रदेश सरकार की अभिनव पहनल अंतर्गत शासकीय नेहरू महाविद्यालय देवरी में स्मार्ट फोन वितरण कार्यक्रम पंचायत एवं ग्रामीण विकासमंत्री गोपाल भार्गव के मुख्य आतिथ्य में संपन्न हुआ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव स्थानीय जनप्रतिनिधियो ने योजना अंतर्गत विद्यार्थियो को फोन वितरित कर शुभकामनाऐ दी।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रदेश सरकार के मंत्री पं.गोपाल भार्गव , विशिष्ट अतिथि विधायक हर्ष यादव, एवं नपा अध्यक्ष मयंक चौरसिया ,जनपद अध्यक्ष कु. आंचल आठ्या जनपद उपाध्यक्ष महेन्द्र पटैल, मंडी उपाध्यक्ष कैलाश पटैल एवं कार्यक्रम अध्यक्ष प्राचार्य डॉ. एन.एस. राजपूत द्वारा मां सरस्वती के मूर्ति पर माल्यार्पण कर किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्यअतिथि प्रदेश सरकार के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री गोपाल भार्गव ने कहा कि स्मार्टफोनÓ विद्यार्थियों को प्रदान करना उनकी ज्ञान-विज्ञान की वृद्धि के लिए मध्यप्रदेश शासन की एक अभिनव पहल है आप सभी अपने ज्ञान वृद्धि करने में इसका सदुपयोग करें। मुख्यमंत्री जी ने घोषणा की है कि 75 प्रतिशत अंक लाने पर बच्चो की आगे की पढ़ाई का पूरा व्यय प्रदेश सरकार करायेगी। अब अर्थ आभाव के कारण कोई शिक्षा से वंचित नही रहेगा। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सरकार शासन जो व्यवस्था कर रही है उसका लाभ लेवे और अन्य साथियो को भी जानकारी दे।देवरी क्षेत्र से कमसे कम 50 से 100 बच्चे तो ऐसे निकले तो शासन की इस योजना का लाभ दिलवाये। नये विषयो एवं पी.जी. कोर्स के संबंध में शीघ्र कार्रवाई होगी जब तक स्थाई शिक्षक नही मिलेंगे तब तक अतिथि शिक्षको के माध्यम से ही अध्यापन कार्य करा लेंगे। पर्याप्त बिजली प्रदेश में उत्पादन हो रही है कही कोई आभाव नही है विद्युत के बिलो को लेकर विसंगतियो का पता करना होगा। प्रदेश सरकार बिना भेदभाव के विकास कार्यो के लिए सभी क्षेत्रो को पर्याप्त राशि उपलब्ध करा रही है।इसके पूर्व कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि क्षेत्रीय विधायक हर्ष यादव ने कहा कि क्षेत्र के होनहार युवाओ से हम सभी को बहुत उम्मीदे है आप सभी नई तकनीको को प्रयोग कर परिश्रम करे और क्षेत्र को गौरान्वित करे। स्मार्ट फोन के माध्यम से आप स्वयं अपने शिक्षक बनकर अपने शैक्षणिक विषयो की बेहतर जानकारी प्राप्त कर सकते है। क्षेत्रीय विधायक ने कहा कि देवरी कालेज कई दशको से क्षेत्र में उच्च शिक्षा का केन्द्र है परंतु शैक्षणिक व्यवस्थाओ का आभाव है। क्षेत्रीय विधायक मंत्री महोदय को महाविद्यालय में नये भवन,आडिटोरियम निर्माण, बी.ए. में समाजशास्त्र विषय सहित, वॉटनी, जूलाजी, राजनीति में स्नातकोत्तर कक्षाएं प्रारंभ कराये जाने की मांग की एवं क्षेत्र में अघोषित विद्युत कटौती,गांवो में बिजली बंदी, जर्जर सड़को एवं गिरते जल स्तर के साथ ग्रामो में पेयजल समस्याओ को लेकर प्रदेश सरकार से प्रभावी कदम उठाये जाने की मांग की। कार्यक्रम में अतिथियो द्वारा महाविद्यालय के त्रैमासिक न्यूज पेपर का विमोचन किया गया एवं प्राचार्य डॉ. एन.एस. राजपूत द्वारा अतिथियों को साल, श्रीफल एवं स्मृति चिन्ह भेंट किये गये। इस अवसर पर प्राचार्य द्वारा महाविद्यालय के विकास एवं गतिविधियों पर आधारित प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. ओ.पी. दुबे एवं आभार प्रदर्शन डॉ. जी.आर. चौहान द्वारा किया गया। इस अवसर पर राजधर यादव, पूर्व जनभागीदारी अध्यक्ष मनीष बड़ेरिया, सी.ई.ओ. राहुल पाण्डेय, अनिल ढिमोले, डॉ. हेमलता रिछारिया, डॉ. आर.के. राजौरिया, डॉ. एस.सी. जैन, डॉ. पी.डी. राजपूत, सतीष राजौरिया, अरविंद शांडिल्य, संजय विश्वकर्मा, बाबा राजौरिया, ओमप्रकाश राजपूत, मुकेश कोष्टी सहित गणमान्य नागरिक एवं सैकड़ो महाविद्यालयीन विद्यार्थी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *