बारिश से भीगा अनाज, खराब होने की संभावना


devri dal1
रामकिशोर राजपूत देवरी कला | आज तेज बारिश के कारण कृषि उपज मंडी में अरहर खरीदी केंद्र पर दूर दराज से आए किसानों की अरहर के बोरे पानी लगने से भीग गए और खराब होने की आशंका बनी है, जिससे किसानों की चिंता बढ़ गई है | ग्राम चना के किसान जानकी दुबे एवं ग्राम कंजेरा के किसान राजाराम एवं दिनेश राय ने बताया कि उनकी 40 बोरा अरहर कृषि उपज मंडी के शेड में रखी हुई थी और तेज बारिश के कारण पानी में पूरी तरह से तरबतर हो गई | जिससे उनकी उपज खराब होने की संभावना है, लेकिन उन्होंने बताया कि खरीदी केंद्र पर किसानों की उपज रखने की कोई भी समुचित व्यवस्था नहीं है | जिससे फसल खराब हो रही है, और बारिश से बचाने के लिए कोई भी इंतजाम नहीं है|  दिन भर रहने के बाद भी उनकी खरीदी समय से नहीं होती है, जिससे यह परेशानी हो रही है| कुछ किसानों ने बताया कि 3 दिन से वह अपनी उपज लेकर मंडी के सर्मथन में रखे हुए हैं, लेकिन उन की फसल की खरीदी नहीं हो रही है | उन्होंने यह भी बताया कि खरीदी केंद्र पर व्यापारियों और दलालों का दबदबा बना हुआ है, और वह ही अपना माल बेच पा रहे हैं| आम किसानों की तो औकात ही नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *