पहली बारिश में ताल बनी सड़के

रामकिशोर राजपूत/आशीष दुबे देवरी कला। पुल देवरी सहजपुर मार्ग निर्माण का ठेका लेने वाली कंपनी ने अपना प्लांट सिंगपुर गांव के पास लगाया है। उम्मीद है कि बारिश के दौरान कंपनी सडक़ निर्माण का कार्य शुरू कर सकती है, लेकिन लापरवाही के कारण मुआर का पुल क्षतिग्रस्त हो गया है । sadke
ग्रामीणों के अनुसार रात्रि में भारी वाहन एवं मिशनरी भरे ट्रक निकलने से मुआर का पुल बुरी तरह टूट गया है। जिससे पुल पर आवागमन आवागमन बंद हो गया आवागमन को चालू करने के लिए लोक निर्माण विभाग द्वारा नदी से होकर डायवर्शन बनाया गया है, लेकिन बारिश के कारण नदी से पैदल निकलना भी संभव नहीं हो पाता है जिसे यात्री टूटे पुल पर ही जान जोखिम में डाल अपने वाहन निकाल रहे हैं । यदि बारिश के दौरान पुल की मरम्मत यह वैकल्पिक डायवर्सन नहीं बनाया गया तो देहरी सहजपुर मार्केट से गांव का सडक़ संपर्क बंद रह सकता है वही कई दुर्घटनाएं भी घटने की आशंका बनी रहती है। सरकार विकास के दावे लगातार करती है लेकिन ग्रामीण अंचलों को जोडऩे वाले पहुंच मार्ग की हालत सरकार के दावों को खोखला करने के लिए काफी है। देवरी क्षेत्र में ऐसे अनेक अनेक उदाहरण हैं जहां पहुंच मार्ग जीण जीण हालत में हैं कई सालों से यहां की जनता सडक़ मार्ग की दुर्दशा के कारण परेशानी झेल रही है देवरी सहजपुर मार्ग की हालत है कि यहां पैदल चलना भी मुश्किल है इस मार्ग पर जगह-जगह गड्ढे उबड़-खाबड़ और गड्ढों में साइकिल भी चलाना मुश्किल भरा होता है इस मार्ग पर आए दिन वाहन दुर्घटनाएं होती हैं दोपहिया और चार पहिया वाहन लगातार दुर्घटना का शिकार होते हैं जिसमें सैकड़ों लोग अपनी जान गंवा चुके हैं बारिश होने पर सडक़ पर उत्पन गड्ढे ताल-तलैया का रुप ले लेते हैं ऐसी दुर्दशा देखने को मिलती है । महाराजपुर सहजपुर मार्ग पर जिसमें सबसे खराब स्थिति महाराजपुर से रचना के बीच होती है जहां सडक़ नाम की चीज ही नहीं बची है सिर्फ गड्ढे और अवशेष के तौर पर गिट्टी ही दिखाई देती है इसमें से निकलना कारगिल युद्ध जैसा ही होता है दुर्घटना का केंद्र बना हुआ पुल।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *