कांग्रेसियों ने सीएम व गृहमंत्री के इस्ती्फे की मांग को लेकर किया धरना प्रदर्शन

पीडित बच्ची का गांव में तीन बजे हुआ दाह संस्काजर तो आक्रोशित कांग्रेसियों ने पॉंच बजे गृहमंत्री का पुतला दहन कर किया अंतिम संस्कार
live 03सागर। भानगढ़ थाना क्षेत्र की नाबालिग गेंगरेप से पीडित बच्ची जिसने गुरूवार को जिंदगी की जंग हारकर अंतिम सांस ली एवं पुलिस ने कांग्रेसियों के अस्पताल पहुंचने के डर से आनन फानन में पोस्ट मार्टम कराकर शव वाहन में शव ग्राम देवल रवाना कर दिया। कांग्रेस के पूर्वमंत्री प्रभुसिंह ठाकुर की उपस्थिति में तीन बजे बच्ची का दाह संस्कार हुआ तों आक्रोशित जनता एवं सैकड़ों की तादाद में कांग्रेसियों ने भारी पुलिसबल की उपस्थिति में कटरा पुलिस चौकी पर गृहमंत्री का पुतला दहन कर अंतिम संस्कािर किया। जिला कांग्रेस के अध्यक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं रेखा चौधरी के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों ने गौर मूर्ति से जुलूस निकालकर कटरा चौकी पर मुख्यचमंत्री शिवराज सिंह एवं गृहमंत्री के इस्तीफे की मांग को लेकर तथा मृतक पीडि़त बच्ची के परिवार को पॅचास लाख रूपया की सहायता राशि देने को लेकर पुलिस चौकी के सामने ही धरने पर बैठ गए और महिला कांग्रेस नेत्रियों ने अधिकारियों को चूडिय़ां भेंटकर गृहमंत्री को देने के लिए कहा। आक्रोशित कांग्रेसियों एवं जनता के हुजूम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने कांग्रेस नेताओं को गिरफ्तार कर पुलिस वाहन में पुलिस लाईन ले गए जहां पर 533 कांग्रेस नेताओंए कार्यकर्ताओं ने गिरफ्तारी दी। कांग्रेस नेताओं का आरोप है कि पुलिस ने अधिक गिरफ्तारी न हो इसके लिए पुलिस वाहन उपलब्धओ नहीं कराये नहीं तो गिरफ्तारी का आकड़ा और अधिक पहुंच जाता इसके पूर्व जिला कांग्रेस कार्यालय पर कांग्रेस का विशाल धरना प्रदर्शन जिला कांग्रेस अध्यरक्ष हीरा सिंह राजपूत एवं रेखा चौधरी के नेतृत्व में प्रारभं हुआ। धरना प्रदर्शन को संबोधित करते हुए जिला कांग्रेस अध्यहक्ष हीरा सिंह राजपूत ने कहा कि बलात्कानर की घटनाओं के पीछे अवैध शराब है और भाजपा के मंत्रियों, सांसद, विधायकों के संरक्षण में अवैध शराब का धंधा फलफूल रहा है उन्होंने कहा कि पीडिता को पॅचास लाख रूपये की आर्थिक सहायता उपलब्धा नहीं करायी तो कांग्रेस ब्लाक, नगर, कस्बाक,और बाजार हॉट पर आंदोलन करेगी। जिला शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष रेखा चौधरी ने गृहमंत्री पर कटाक्ष करते हुए कहा कि भूपेन्द्र सिंह को आनंद मंत्रालय सभाल लेना चाहिए। पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे ने कहा कि गृहमंत्री के इसारे पर खुरई विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेसियों पर झूठे अपराधिक प्रकरण दर्ज किये जा रहे हैं। पूर्व विधायक सुनील जैन ने प्रदेश की बिगड़ती कानून व्यअवस्थाु पर गृहमंत्री से इस्तीफे की मांग की। जिला शहर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष जगदीश यादव ने कहा कि पुलिस वाले भाई समझ जायें कि पुलिस का कातिल आज गृहमंत्री बना हुआ है। धरन प्रदर्शन को संबोधित करने वालों में प्रमुख रूप से नरेश जैन, वीरेन्द्र गौर, अजय परमार नेता प्रतिपक्ष, कमलेश वघेल, सुरेन्द् चौबे, नैवी जैन, संदीप सबलोक, डॉ सीमा चौधरी, पुरूषोत्तम मुन्ना चौबे, मुकुल पुरोहित, शिवराज रहली,गब्बर सिंह, निर्मला सप्रे, उमा नवैया, सरद पुरोहित, बाबूसिंह लोधी ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रामकुमार पचौरी एवं आभार सुरेन्द्र सुहाने ने व्यरक्त किया। जिला कांग्रेस प्रवक्ताम वीरेन्द्र गौर ने कहा कि पीडि़त परिवार को आर्थिक सहायता नहीं दी गई एवं खुरई क्षेत्र में गेंगरेप से पीडित के आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया गया तो कांग्रेस सागर जिला बंद करने पर पर मजबूर होगी। आज पुलिस लाईन में 533 कांग्रेस जनो की गिरफ्तारी हुई और पुलिस प्रशासन भाजपा के नुमाईदों से पीठ थपथपाने के लिए आकड़ों को कम बताने की कोशिश कर रही है। प्रवक्ताक गौर ने कहा कि पुलिस की ऐसी निदंनीय कार्यवाही को सहन नहीं किया जायेगा। गिरफतारी देने वालों में एवं धरना प्रदर्शन में सामिल होने वालों में पूर्व विधायक अरूणोदय चौबे, सुनील जैन, , दीनदयाल उपाध्याबय रवि सोनी, नरेन्द्र सोनी, सिंटू कटारे, रूपेश यादव,इल्ले् सरदार, राहुल खरे, सुधा रजक, सत्यशम चतुर्वेदी, सहित सैकड़ों जनो की उपस्थिति उल्लेाखनीय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *