मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड के अनुभूति कार्यक्रम में पंचायत मंत्री ने बच्चों को बताये वनों से लाभ

स्कूली छात्र छात्राओं ने रमना पहुचकर जंगल का किया भ्रमण
रवि सोनी गढाकोटा। मप्र ईको पर्यटन विकास बोर्ड के द्वारा स्कूली विद्यार्थियों में वन वन्यप्राणी एवं पर्यावरण संरक्षण के प्रति संवेदनशीलता विकसित करने 15 दिसंबर से 15 जनवरी के मध्यlive 044 परिक्षैत्रवार ईको कैम्प आयोजित किए जा रहे हैं उसी क्रम सोमवार को दक्षिण वन मंडल अंर्तगत रमना बीट में भी अनुभूति कैंप रखा गया अभियान के तहत सुवह बच्चों ने जंगल का भ्रमण किया व कई जानकारियां प्राप्त की विभाग के ट्रेनर व्ही के मिश्रा ने बच्चों को वृक्षों के उपयोग के बारे मे बताया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव थे साथ ही सागर कलेक्टर आलोक सिंहए सागर एसपी सतेन्द्र शुक्ला एडी एफ ओ क्षितिज कुमार वर्मा, लघु वन प्रदेश अध्यक्ष महेश कोरी, के साथ ओर भी अधिकारीगण उपस्थित थे धुरा ग्राम की स्कूली छात्राओं ने सर्व प्रथम स्वागत गीत गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।सागर कलेक्टर ने स्कूली छात्र छात्राओं को आवश्यक जानकारी दी साथ ही टूरिज्म के माध्यम से ऐतिहासिक धरोहरों को संवारने की वात कही। वहीं पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव नेे बच्चों को पेड़ पौधो से हमें क्या लाभ है और जंगलों से रोजगार संबंधी बात करते हुये स्कूली बच्चों से कहा कि पेड हमें जीवन भर देते ही देतें हैं जब तक यह लगे रहते हैं हमें फलों के साथ साथ प्राणवायु देते है यदि सूख का गिर जाते हैं तो हमें लकडी देते हैं लेकिन इंसान छोटे से अपने स्वार्थ के लिए पेड़ों को काट काट कर धरती की हरियाली को नष्ट कर अपने पैर पर कुल्हाडी पटक रहा है वनों की रक्षा हम लोगों ने बहुत कि है अब भविष्य मे वनों कि रक्षा आप लोगों के हाथ मे रहेगी उनको कैसे बचाना है और उन की रक्षा करना है जंगलों को हमें कैसे बचाना है जो जंगलों से झरने निकलते हैं उनका पानी किसी भी मिनिलर बाटर से कम नहीं है ओर व्यक्ति इन झरनों का पानी छ माह पी ले वह छ माह मे इस पानी के पीने से निरोग हो जायेगा क्योंकि जंगल से जो पानी रिसकर आता है उसमे कई प्रकार कि जडीबूटी व पेड पौधों की जाडो से निकल कर आता है इसलिए झरना का पानी लाभदायक है जंगल भ्रमण के दौरान एसडीओ जीडी बरबडे रेंजर यूके दुबे एरेंजर डी पी गुप्ता एकन्या उमाशा की प्राचार्या श्रीमती अरूणा शास्त्री,नरेंद्र साहू , दीपक भौरहरि ,भरत विश्कर्मा,सुशील सोनी, नदीम खान,उत्तमसिंह यादव आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *