एकात्म यात्रा का दूसरा दिन, मालथौन मे हुआ यात्रा का स्वागत

आदि गुरु शंकराचार्य जी ने देश को सांस्कृतिक एकता में निबद्ध करनेlive 03 m का महान कार्य किया है: अखिलेश्वरानन्द
सुरेन्द्र जैन मालथौन। जिले में एकात्म यात्रा के दूसरे दिन यह यात्रा प्रात: मोती नगर चौराहा से प्रारंभ हो भगवानगंज, मेहर, बंादरी होते हुए पुरानी मंडी मलथौन पहुँची । जहां पर जनसंवाद कार्यक्रम में स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी के आशीर्वचन लेने बडी संख्या में आमजन पहुंचे। सभी उपस्थितों ने एक-एक कर एकात्म यात्रा ध्वज का वंदन एवं पावन चरण पादुकाओं का पूजन किया।
स्वामी अखिलेश्वरानन्द जी भी भावविभोर हो गए। मंत्रोच्चारण के साथ जनसंवाद प्रारंभ करते हुए उन्होंने संगठन का प्रतीक बंद मु_ी से जय घोष के नारे लगवाए। सामाजिक समरसताए सामाजिक एकता एवं संगठन का महत्व एवं वर्तमान समय में इनकी आवश्यकता पर बल देते हुए स्वामी अखिलेश्वरानन्द ने कहा कि संसार के सभी धर्म एक हैं। उपासना पद्धति में भिन्नता के कारण हम इन्हें भिन्न.भिन्न धर्म कहते हैं। वर्तमान समय में देश और दुनिया में विभाजन बढ रहा है। अनेक तत्व समाज को विषाक्त करने का प्रयास कर रहे हैं। ऐसे समय में आदि गुरू शंकराचार्य का जीवनए उनकी शिक्षाएंए उनके अद्वैत दर्शन समाज की विद्रूपता एवं पाखण्ड का नाश कर सामाजिक समरसता एवं एकात्मता का ध्वज फहरा सकते हैं। आदि गुरू शंकराचार्य के जन्म से लेकर उनके पूरी जीवन काल पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने कहा कि आदि गुरू के अद्वैत दर्शन ने सम्पूर्ण विश्व को विविधताओं से परे एकसूत्र में बांधने का महान कार्य किया है। उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व का आभार व्यक्त करने एवं उनके ऋण को चुकाने के लिए मुख्यमंत्री जी द्वारा ओंकारेश्वर में उनकी 108 फीट ऊंची प्रतिमा निर्माण का संकल्प संतों, मुनियों से विचार विमर्श कर लिया है। इस प्रतिमा के निर्माण में प्रदेश के प्रत्येक जिले के हर गांव के लोगों की सहभागिता के लिए यह यात्रा चलाई जा रही है। यात्रा के दौरान अष्टधातु संग्रहण एवं जनजागरण अभियान भी चलाया जा रहा है। प्रत्येक गांव से आयी मिट्टी एवं संग्रहित धातु की मदद से ओंकारेश्वर में विशाल प्रतिमा का निर्माण किया जाएगा। इस महान कार्य में बुन्देलखण्ड के सागर जिलेवासियों के उत्साहए आस्थाए समर्पण एवं अमूल्य सहयोग के लिए उन्होंने सभी का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने समाज में फैले जातिवाद, ऊंच-नीच, दुव्र्यवहार के पाखण्ड को दूर कर भेदभाव रहित समाज निर्माण में सक्रिय सहभागिता का संकल्प दिलाया। जनसंवाद के अंत मैं अशोक सिंह बमोरा ने स्वामी अखिलेस्वरानंद जी को स्मृति चिन्ह देकर उनको धनयबाद ज्ञापित किया। जनसंवाद कार्यक्रम में राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष लता वानखेडे, सुल्तान सिंह शेखावत, शिब चौबे, मंत्री प्रतिनिधि अशोक सिंह बामोरा, भाजपा नेता सुखदेव मिश्र जनभागीदारी समति अध्यक्ष गोविंद सिंह राजपूत , मंडी अध्यक्ष जयंत सिंह बुंदेला, भाजपा नेता लक्षण सिंह, खुरई एसडीएम अरूण सिंह तहसीलदार अभिनव शर्मा जनपद सीईओ देवेंद्र जैन सरपंच नीलकमल सिंह राजपूत सहित बडी संख्या में आमजन मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *