गिनीज बुक में शामिल हो चुका गढ़ाकोटा का पुण्य विवाह, आयोजन 19 अप्रैल को

live 222रवि सोनी गढाकोटा। पंचायत मंत्री गोपाल भार्गव सौलहवें कन्यादान समारोंह तक 17554 कन्याओं के कन्यादान कर चुके इसी क्रम में इस अब अगला आयोजन 19 अपेै्रल को किया जा रहा है। पंचायत मंत्री के निज सचिव डॉ. केके खरे ने जानकारी देते हुए बताया कि सत्रवहे पुण्य विवाह समारोह का आयोजन 19 अपै्रल दिन गुरूवार को कृषक स्टेडियम गढाकोटा में संपन्न होगा। जिसकी तैयारी शुरू हो चुकी है। विवाह हेतु पंजीयन मंत्री कार्यालय में प्रारंभ हो चुंके है। विवाह योग्य युवक – युवतियों के परिजन कार्यालय में 10 अपै्रल तक रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। वर या वधु दोनो में से कोई एक रहली क्षेत्र का होना अनिवार्य है।
जोडों को वितरित की जायेगी निम्न सामग्री-
प्रत्येक जोडें को 25 हजार रू की राषि दी जायेगी जिसमें 10 हजार रू. 5 वर्ष के बैंक में फिक्स डिपॉजिट 7 हजार रू. कन्या खातें में 5 हजार रू. का मंगलसूत्र पायल एवं 7 बर्तन दिये जायेंगें तथा 3 हजार रू. विवाह की अन्य तैयारियेां पर खर्च कियें जायेंगें।
इस बार पचांयत मंत्री की ओर से वधु को स्र्माटफोन खरीदने के लिए 3 हजार रूपये नगद दिये जायेंगें। इसके अतिरिक्त अन्य उपहार साम्रगी गद्दा तकिया, साडियॉ, कुर्सी, टेबिल, सूटकेस 51 बर्तनों का सेट, प्रेस्टीज कुकर, बर्तन स्टैण्ड, दीवाल घडी, 6 स्टील के चाय वाले कप आदि साग्रमी भी शासन की योजना के अतिरिक्त श्री भार्गव वर वधुओ को देगें।भी दियें जायेंगें।
अब गोपाल के भोपाल बंगले पर मिलेगा मरीजो का फायव स्टार होटल जैसा खाना।
प्रदेष के पंचायत मंत्री पं. गोपाल भार्गव के भोपाल स्थित बंगले पर अब मरीजो को फायव स्टार होटलों में मिलने वाले भोजन की उत्तम एवं पौष्टिक व्यवस्था 15 जनवरी से प्रारंभ की जा रही है जिसमें मरीजों एवं उनके परिजनों को सरबती गेहॅू की रोटी, गाडरवारा की अरहर दाल फाई वासमती चावल के साथ, मटर पनीर, मलाई कोप्ता, पालक पनीर, मिक्स वेज, हरी सब्जियॉ, सलाद अचार, पापड, के अलावा दोनो टाईम की चाय साथ ही मरीजों की दाडी एवं कटिंग हेतु नाईयों की व्यवस्था बंगले पर की गई है। मरीजों को प्रतिदिन स्नान एवं दातौन के लिए साबुन दंत मंजन व शैम्पू दी जायेंगी। इसके अलावा रोगियों के हर कमरे में टेलीविजन की व्यवस्था भी की गई है। मरीज की अकस्मात मृत्यू होने पर मंत्री गोपाल भार्गव की गाडी उसके घर तक शव को पहुॅचायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *