दमोह से सागर आ रही बस-ट्रक भिड़ी, 1 की मौत, 33 घायल

रवि सोनी गढाकोटा । दमोह-सागर मार्ग पर शुक्रवार तड़के बारातियों-घरातियों से भरी एक live india 24 01प्राइवेट बस आगे जा रहे सीमेंट से भरे ट्रक से टकरा गई। हादसे के वक्त बस में सवार 60 से अधिक लोग सवार थे। बस सवारों में लगभग 33 लोग घायल हो गये, वहीं इस हादसे मे 1 व्यक्ति की जान चली गई।
हादसे की जानकारी लगते ही रात करीब 3 बजे मौके पर हंड्रेड डायल और 108 पहुंच गई तथा सभी घायलों को गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। प्राथमिक उपचार के बाद बस के कंडक्टर सहित 10 को गंभीर हालत में सागर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया । वहीं दो दर्जन घायलों का गढ़ाकोटा में ही उपचार किया गया।  गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने सागर के मोती नगर थाना क्षेत्र निवासी अब्दुल मामू की रिपोर्ट पर बस चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध करते हुए धारा 279 337 184 34 एक्सीडेंट एक्ट के तहत दर्ज किया है। दुर्घटना के बाद बस का चालक मौके से फरार हो गया। रिपोर्ट कर्ता अब्दुल माबूद पिता मुहम्मद हनीफ 34 बर्ष ने पुलिस को बताया कि बस के चालक ने लापरवाही पूर्वक गाड़ी चलाते हुए बस में सवार 50 से अधिक लोगों की जान से खिलवाड़ करते हुए बस को आगे खड़े ट्रक से टकरा दिया। जिससे उनकी पत्नी रेशमा सहित परिवार के अनेक लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बस क्रमांक एमपी 07 टी 1008 को अपने कब्जे में ले लिया है। वही बस चालक की तलाश शुरू कर दी है। यहां गौर करने की बात है कि टूरिस्ट परमिट वाली एमपी 07.टी पासिंग बस को आखिर बारात सागर से दमोह ले जाने का परमिट आरटीओ ने कैसे जारी किया था। क्या बिना परमिट के ही सागर से बारात लेकर बस दमोह आई थी। तथा वापसी में जल्दबाजी में हादसे का शिकार हो गई।  गढ़ाकोटा थाना पुलिस ने विवेचना के चलते ट्रक को भी कब्जे में लेकर गढ़ाकोटा थाना परिसर में खड़ा करा लिया है। जहां चालक.परिचालक के बयान लिए जा रहे हैं। ऑल इंडिया परमिट के इस ट्रक में सीमेंट की बोरियां भरी हुई है। यह ट्रक दमोह से सागर होते हुए गुजरात जा रहा था। दमोह के नया बाजार गाड़ीखाना क्षेत्र में रहने वाले निजाम खान के बेटे का 21 जून को सागर निवासी अब्दुल की बेटी के साथ निकाह समारोह था। अब्दुल अपनी बेटी को लेकर अपने परिवार तथा रिश्तेदारों को लेकर इस बस से दमोह आए हुए थे। देर रात तक निकाह की सभी रस्में संपन्न कराने के बाद रात करीब 2 बजे यह बस वापस सागर रवाना हुई थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *