स्वास्थ्य विभाग का एम आर अभियान के लिए बैठक संपन्न

02

 

15 जनवरी से 15 फरवरी तक चलेगा अभियान
स्वास्थ्य विभाग ओर शिक्षा विभाग के सहयोग से चलेगा अभियान
रवि सोनी गढाकोटा। शुक्रवार के दिन गढाकोटा नगर के शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में स्वास्थ्य विभाग रहली के बीएमओ डॉ राजकुमार खरे एवं वीपीएम विकास दुवे के साथ वीईई लाखन सींग के द्वारा गढाकोटा परिक्षैत्र के शिक्षकों की बैठक ली गई जिसमें एम आर अभियान के प्रशिक्षण शिविर की जानकारी दी गई।
इनका कहना है कि
इस संबंध में बीएमओ डॉ राजकुमार खरे ने बताया कि नौ माह से पन्द्रह साल के बच्चों को एम आर का टीका लगाया जायेगा जिसमें नौ माह के बच्चों को आंगनबाड़ी में ओर पांच साल से पन्द्रह साल के बच्चों को स्कूलों में एमआर का टीका लगाया जायेगा। इस टीका से बच्चों को खसरा एवं रूवीला वीमारी से बचाव करेगा इस अवसर शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की प्राचार्या अरूणा शास्त्री के साथ गढाकोटा परिक्षैत्र के बड़ी संख्या में शिक्षक मौजूद थे।
डॉ राजकुमार खरे बीएमओ रहली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *