नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को आमंत्रित करता हूं छींक दे ओर हमारी सरकार गिरा दे-मंत्री हर्ष यादव

03निजी कार्यक्रम में मंत्री ने दिया बड़ा व्यान
रवि सोनी गढाकोट़ा। रविवार के दिन गढाकोटा के वेरखेरी ग्राम में एक निजी पहुंचे मध्य प्रदेश शासन मे मंत्री हर्ष यादव ने नेताप्रतिपक्ष गोपाल भार्गव को छीकने से सरकार गिरने वाले व्यान पर पलटवार करते हुए कहा नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के लिए आमंत्रित करता हूं एहर्ष यादव ने कहा कि में गोपाल भार्गव को आमंत्रित करता हूँ कि वो छींक दे और हमारी सरकार गिरा देंए देखता हूं कि आपकी छींक में कितना दम है,गौरतलब है कि नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव ने कहा था कि में यदि छींक दु तो यह कांग्रेस की सरकार गिर जाएगी। केबिनेट मंत्री हर्ष यादव ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के रहली विधानसभा क्षेत्र रहली में जा कर सरकार गिराने की दी चुनौती। गढाकोटा के बेरखेरी ग्राम में एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे केबिनेट मंत्री हर्ष यादवए 15 साल पुरानी बीजीपी की सरकार तो चली गयी लेकिन एक तरफ बीजेपी के जिम्मेदार नेता इसे अल्पमत की सरकार करार देते हुए जुमलेबाजी में लगे हुए है, तो वही दूसरी और कांग्रेस के जिम्मेदार भी बीजेपी के नेताओ की चुटकी ली रहे है
मंत्री यादव ने रहली विधानसभा क्षेत्र के वेरोगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए
बेरखेरी में कहा कि मैने रहली क्षेत्र को गोद ले लिया है ओर बीरपटी बमनौदा में सोलर प्लाँट लगाने की घोषणा कर रहा हूं जिससे कम पैसों में विद्युत मिले व क्षैत्र के लगभग दो हजार युवाओं को रोजगार मिलेगा साथ ही मंच से अधिकारी ,कर्मचारियों को दी नसीहत कहा जनता को परेशान न करे,शिकायत मिलने पर बोरिया बिस्तर बाँधने तैयार रहें। कांग्रेस के कुटीर,ग्रामोद्योग और नवकरणीय ऊर्जा मंत्री हर्ष यादव आज सागर में जिले के दौरे पर थे,रहली, गढ़ाकोटा पहुँचे मंत्री हर्ष यादव से जब नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव के दम्भ भरे बयान पर प्रतिक्रिया चाही गयी तब मंत्री हर्ष यादव ने गोपाल भार्गव को उनके ही गढ़ में खुली चुनौती देते हुए कहा कि मैं भार्गव जी को आमंत्रित करता हूँ ही वह आये और छींके और हमारी सरकार गिरा दे देखते है कि आपकी छींक में कितना दम है, हर्ष यादव ने कहा कि गोपाल भार्गव सत्ता का मोह छोड़े और प्रतिपक्ष की भूमिका निभाएंगे और प्रदेश के विकास के लिए सरकार का सहयोग करें, मँत्री यादव जी ने अपने वक्तव्य के दौरान घनश्याम पटैल की तारीफ करते हुऐ कहा आज इस तरह के किसान हितैसी युवा नेताओं की जरूरत है ।
वहीं मंत्री के आने के पूर्व पिछड़ा वर्ग से पिछड़ो की बात करते हुए दादा बहादुर सिंह से मंच से संवोधित करते हुए कहा कि लोक सभा चुनाव में पिछड़े वर्ग के लोगों चुनाव में सामने आना चाहिए वहीं रहली विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे कमलेश साहू ने नेता प्रतिपक्ष गोपाल भार्गव पर तीखे प्रहार करते हुए कहा कि जब आप सरकार में थे तो शोले फिल्म के गब्बर सिंह की तरह आपने प्रदेश के अधिकारी कर्मचारियों को धन्नो की तरह नचाया है साथ ही कहा नेता प्रतिपक्ष कोई बडा़पद नहीं हाँथी से उतर कर गधे पर बैठ गये हैं इस अवसर पर प्रदुम सिंह बड़ा मलहरा,पूर्व विधायक प्रताप सिंह जबेरा, दादा बहादुर सिंह लोधी, राम कीर्ति यादव , महेंद्र सिंह पटैल प्रदेश सचिव,जीवन पटेल प्रदेश महामंत्री कमलेश साहू,जय ठाकुर एनएसयू अध्यक्ष दमोह, राजाराम कुशवाहा, लल्लू सिंह,लक्ष्मीसिंह ,बाबू सिंह जी जिलाएअध्यक्ष शेख मजीद खानएसुरेंद्र सिंह लोधी जिला ग्रामीण अध्यक्ष महेंद्र सिगोनया,भबूदे सिंह लोधी फौजदार, एड रामेश्वर सिंह, युवा नेता,घनश्याम पटेल,महेश पटेल,महेश साह,संज्जू चौरसियाए धनीराम पटेल, नंदू यादव आदि के साथ कार्यक्रम का संचालन जनपद सीओ एवं देवी सिंह लोधी ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *