पुलिस ने 1 चोर से 4 मोटरसाइकिल की जप्त

01राम किशोर राजपूत देवरी कला। सागर पुलिस थाने से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसपी सागर के निर्देशन में देवरी नगर में वाहन चेकिंग का सघन अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत चौराहे चौराहे पर चेकिंग लगाई जा रही है, इसी दौरान प्लैटिना गाड़ी को चेकिंग दस्ते के सामने से लेकर गुजरा पुलिस ने उसको रोकना चाहा तो उक्त चोर ने गाड़ी की स्पीड बढ़ाते हुए आगे निकल गया। पुलिस को आशंका हुई तो पुलिस ने उक्त चोर का पीछा कर आगे रास्ते में उसको रोक लिया गाड़ी के कागज मांगने पर किसी प्रकार का कोई भी कागज न मिलने पर पुलिस ने युवक का नाम पूछा तो युवक ने बताया नंदकिशोर पिता पर्सॉतम कुर्मी निवासी सिमरिया हर्रा खेडा थाना रहली का निवासी बताया गया पूछताछ करने पर नंद किशोर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल चांदपुर में मंदिर के पास से उठाकर ले आया था इसी के चलते देवरी पुलिस द्वारा आरोपी नंद किशोर से सख्ती से पूछताछ की गई तो उसने चार मोटर साइकिलें चुराना कबूल किया पुलिस ने बताया कि लाल कलर की प्लैटिना मोटरसाइकिल क्रमांक एमपी 15 एमडब्ल्यू 6575 एवं डिस्कवर मोटरसाइकिल एमपी 15 8703 सीबीजेड हीरो होंडा काले कलर की जिसका नंबर एमपी 15 6701 जो रहली के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास से उड़ाई थी तथा एक काले कलर की अन्न गाड़ी भी चोरी करना कबूल किया है।
वहीं आरोपी नंद किशोर कुर्मी से पूछने पर बताया कि उसने दो गाडिय़ां चुराई है जो चांदपुर के बाजार से लेकर देवरी आया था पहली गाड़ी चुराकर सिंहपुर गंजन निवासी मिर्चूपन्नानी जो उसका का मामा है उसका पेट्रोल खत्म होने पर छोड़ कर भाग आया था फिर दूसरी गाड़ी प्लैटिना लेकर देवरी मैं घूम रहा था तभी चेकिंग के दौरान पुलिस ने मुझे पकड़ लिया पूछने पर नंदकिशोर ने बताया कि वह मोटरसाइकिल अपने शौक पूरे करने के लिए चुराता था और घूम कर उसी स्थान पर गाड़ी लगा दिया करता था लेकिन एक गाड़ी का पेट्रोल खत्म हो जाने से वह उसी जगह पर नहीं रख सका वह दूसरी मोटरसाइकिल लेकर घूम रहा था तो देवरी पुलिस ने आरोपी नंदकिशोर कुर्मी को पकड़ कर धारा 379 के तहत पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यालय में पेश कर जहां से उसे जेल भेज दिया है पुलिस टीम मे थाना प्रभारी आर एस ठाकुर उप निरीक्षक सुमित शर्मा उप निरीक्षक वंदना सिंह उप निरीक्षक रिंकू सिंह राठौर आरक्षक संजय सिंह आरक्षक केंद्र आरक्षक अनिल तोमर एवं मनीष तिवारी शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *