वन परिक्षेत्र मालथौन के स्टाफ पर ग्रामीण महिलाओं से अभद्रता करने के गंभीर आरोप

महिलाओं ने एक और आरोप लगाया स्टाफ ने उन पर बंदूक तानी
महिलाओं सहित ग्रामीणों ने स्टाफ से की मारपीट

सुरेन्द्र जैन मालथौन। मालथौन के नोठा गांव में वन विभाग का स्टाफ अवैध ईट भट्ठा पर कार्यवाही करने गये अमले पर महिलाओ बच्चों सहित ग्रामीणों ने हमला बोल दिया। जिसमें डिप्टी रेंजर सहित दो वन कर्मी घायल हो गये। और हमले में उडऩ दस्ता वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। कैमरे के सामने महिलाओं ने स्टाफ पर गंभीर आरोप लगाये। नोठा गांव की महिलाओं ने मिडिया से चर्चा के दौरान बताया कि वन परिक्षेत्र के स्टाफ पर अभद्रता गाली-गलौच, और वन कर्मी द्वारा बंदूक तानने जैसे गंभीर आरोप लगाये है। दो महिलाओं ने बताया कि गांव में पानी समस्या है, वह खेत पर बनी डबरी में नहाने महिलाएं आई थी और नवरात्रि चल रही है माता बाई को जल चढ़ाने आये है। इस दौरान वन विभाग का स्टाफ आया जिसमे दस पंद्रह लोग थे। उन लोगो ने कहा जंगल से लकड़ी काटकर को क्यो लाते हो। हम महिलाओं ने कहा कि कोई पुरुष नहीं है हम लोगो से क्यो बोल रहे हो। वे लोग गाली गलौज करने लगे, हम लोगो ने हल्ला कर गांव वालों को बुलाया। बदतमीजी गाली गलौच कर रहे थे इसलिये हम लोगो ने मारा। एक सिपाही बंदूक ताने थे। पुलिस के मुताबिक वन विभाग की रिपोर्ट पर 353 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर लिया गया जिसमें 6 लोगो को आरोपी बनाया गया है।

इनका कहना हैं. इस घटना क्रम के बारे में वन परिक्षेत्र अधिकारी का कहना है कि हमारे परिक्षेत्र के नोठा वीट में अवैध ईट भट्ठा वाले जंगल से काफी मात्रा में लकडिय़ां काटकर एकत्रित कर रहे है। मुखविर से सूचना मिली थी जिसको देखने के लिये परिक्षेत्र के सहायक बरोदिया, शेषई और मालथौन के स्टाफ को मौका स्थल पर भेजा था। जिसको देखकर ग्रामवासी आ गये वन कर्मचारियों पर हमला बोल दिया। उनके साथ मारपीट की तलवार लेकर आ गए। जिसमे तीन वन रक्षक घायल गये। वही महिलाओं से स्टाफ द्वारा अभद्रता गाली-गलौच के आरोप को नकारते कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं है हमारे पास रिकार्डिंग हैं। जहा पर महिलाये थी वहां हमारा स्टाफ गया ही नहीं। वहा पर गये जहा लकडिय़ां पड़ी हुई थी। स्टाफ नपती करने लगा ग्रामीण भड़क गए। हमारे स्टाफ को चोटे आई है। वन अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया और थाना में उनके विरुद्ध एफआरआई दर्ज करवाई है कर्मचारियों का मेडिकल करवाया हैं।
अरविंद कुमार केन वन परिक्षेत्र अधिकारी मालथौन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *