नगर में पानी की समस्या हल करने के संबंध में हुई बैठक

हेमराज लोधी बंडा । नगर में चल रही पानी की जटिल समस्या को लेकर अनुविभागीय अधिकारी विनय द्विवेदी की अध्यक्षता में नगर परिषद सभागार में बैठक हुई । बैठक में एस डी एम विनय द्विवेदी ने नगर परिषद के आला अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा नगर के बाहर जिस जगह पानी का जलस्तर अच्छा हो बोर लगा कर पानी लिया जाए। ताकि नगर में चल रही है पानी की समस्या का समाधान हो सके। सीएमओ निशांत श्रीवास्तव ने बताया कि पानी की कमी होने के कारण पानी ग्राम ओडाहो के पास से लाया जा रहा है नगर वासियों को लगभग 4 दिन के अंतराल से पानी प्राप्त हो सकेगा । पार्षद देव कुमार यादव ने बताया नगर में अच्छा जलस्तर वाला कुआ है जिसकी जानकारी अधिकारियों को भी है लेकिन अभी तक उसमें चलने वाली छोटी छोटी मोटरों पर लगाम नहीं लग सकी जिसकी जानकारी भी कई बार दी जा चुकी है । वहीं पार्षद फूल सिंह विश्वकर्मा ने कहा नगर में जो पानी की कमी आई है जिसमें कहीं ना कहीं नगर परिषद के अधिकारियों की लापरवाही है । बैठक में नगर परिषद उपाध्यक्ष राजेश जैन महावीर सहित उपस्थित सभी ने अपने अपने सुझाव रखें । नगर में पानी की समस्या के चलते नगर परिषद सभागार में बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य था कि नगर के सभी जनप्रतिनिधि उपस्थित होकर पानी के संबंध में अपने अपने सुझाव रखेंगे लेकिन बैठक में अध्यक्ष सहित कई वार्ड पार्षद उपस्थित नहीं हुए और कुर्सियां खाली पड़ी रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *